
शाओमी 13 अल्ट्रा वैश्विक बाजार में 8 जून को होगा लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
क्या है खबर?
शाओमी 13 अल्ट्रा को 8 जून को वैश्विक बाजार में लॉन्च किया जाएगा।
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने इस हैंडसेट को इसी साल अप्रैल महीने में अपने घरेलू बाजार में पेश किया था।
रिपोर्ट के अनुसार, शाओमी के इस डिवाइस को खरीदने वाले ग्राहकों को 3 महीने के लिए यूट्यूब की प्रीमियम मेंबरशिप और 6 महीने के लिए 100GB गूगल वन की मेंबरशिप मुफ्त मिलेगी।
इसके 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1.15 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।
फीचर्स
शाओमी 13 अल्ट्रा के फीचर्स
शाओमी 13 अल्ट्रा में क्वाड HD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.73 इंच की AMOLED LTPO डिस्प्ले दी गई है।
स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसे LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
इसके रियर पैनल पर 4 कैमरे दिए गए हैं, जिसमें मुख्य कैमरा 50MP का है। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा है।
यह 5,000mAh की बैटरी से लैस है, जो 90W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।