पोर्शे मैकन EV से उठा पर्दा, 2024 में लॉन्च होगी यह इलेक्ट्रिक गाड़ी
जर्मनी की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी पोर्शे 2024 में अपनी मैकन EV को पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसे ब्रांड के प्रीमियम प्लेटफॉर्म इलेक्ट्रिक (PPE) आर्किटेक्चर पर बनाया गया है। इस कार स्पोर्टी लुक और लेटेस्ट तकनीक के साथ शानदार केबिन दिया गया है। यह एक इलेक्ट्रिक पावरट्रेन द्वारा होगी, जो अधिकतम 603hp की पावर जनरेट करने में सक्षम होगा। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में क्या कुछ जानकारी मिली है।
कैसा होगा मैकन EV का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो मैकन EV को बेहद ही आकर्षक लुक मिला है। कार को ब्लैक टेलपाइप, विंडो ट्रिम्स के लिए ग्लॉस ब्लैक फिनिश और मानक के रूप में मैटेलिक रंग मिलता है। इसमें एयर आउटलेट ट्रिम के लिए साटेन फिनिश दी गई है। साथ ही इसमें 21-इंच अलॉय व्हील्स के साथ ब्लैक फिनिश मिलता है। वहीं, लाइटिंग के लिए कार में लाइट सिस्टम प्लस के साथ LED मैट्रिक्स हेडलाइट्स को शामिल किया गया है।
पावरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी
पावरट्रेन की बात करें तो मैकन EV में 100kWh की बैटरी पैक के साथ दो सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। यह लग्जरी कार मात्र 25 मिनट में 5 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। यह सेटअप 603hp की पावर और 1001Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें वन-स्पीड गियरबॉक्स और ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम भी उपलब्ध होगा। इसमें इलेक्ट्रॉनिक रूप से नियंत्रित रियर डिफरेंशियल और पोर्श एक्टिव सस्पेंशन मैनेजमेंट सिस्टम भी मिलेगा।
पोर्श मैकन EV के केबिन में मिलेंगे ये फीचर्स
केबिन के फीचर्स की बात करें तो पोर्श मैकन EV में एक शानदार केबिन मिलेगा, इसमें सनरूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री, रियर AC वेंट और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील की सुविधा दी जाएगी। साथ ही इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 10.9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS, EBD और क्रैश सेंसर जैसे फीचर्स मिलेंगे।
क्या होगी इस कार की कीमत?
भारतीय बाजार में पोर्श मैकन EV की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 65 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
नई सर्विस तकनीक ला रही पोर्शे
पोर्शे अपने ग्राहकों को अधिक सुविधा देने के लिए एक जबरदस्त तकनीक लेकर आने वाली है। कंपनी ने इसे डिजिटल ट्विन नाम दिया है। यह तकनीक आपकी कार की अन्य तकनीकों का उपयोग करके यह पता लगा सकती है कि कार को सर्विसिंग की जरूरत कब होगी। इस तरह इसकी मदद से आप अपने कार को सही समय पर सर्विसिंग करा पाएंगे। इसके अलावा यह किसी भी तरह की फॉल्ट के होने से पहले ही उसका अनुमान लगा सकती है।