रिवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर दुबई में होगा प्रदर्शित, ये हैं खास बातें
क्या है खबर?
भारतीय इलेक्ट्रिक दोपहिया स्टार्टअप रिवर EV दुबई में 30 नवंबर से शुरू होने वाली यूनाइटेड नेशन क्लाइमेट चेंज काॅन्फ्रेंस (COP28) में अपने इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रदर्शन करेगा।
इसमें पेश किया जाने वाला यह एकमात्र भारतीय इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन होगा।
इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की SUV कहे जाने वाले रिवर इंडी को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था और इसके पहले लॉट की डिलीवरी शुरू हो चुकी है। अब इसे पहली बार विदेशी बाजार में प्रदर्शित किया जाएगा।
खासियत
इन सुविधाओं के साथ आता है रिवर इंडी
रिवर इंडी में फ्रंट काउल के सेंटर में ड्यूल-बीम LED हेडलैंप के साथ फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसके अलावा USB चार्जिंग, सीट के नीचे लाइटिंग, पैनियर्स के लिए किनारों पर 55-लीटर स्टोरेज वाले रैक की सुविधा दी गई है।
दोपहिया वाहन में कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ डिस्क ब्रेक और सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन हाइड्रोलिक सेटअप मिलता है।
स्कूटर में सेफ्टी के लिए साइड-स्टैंड कट-ऑफ का फीचर दिया गया है।
कीमत
रिवर इंडी की कीमत है 1.25 लाख रुपये
रिवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया है, जिसे एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। यह सेटअप 5.36bhp की पावर देता है।
यह इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन सिस्टम स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर 120 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम बनाता है। यह रश मोड में 90 किमी/घंटा की टॉप स्पीड पर चल सकता है।
EV में 3 राइडिंग मोड- इको, राइड और रश मिलते हैं। इसकी कीमत 1.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।