#NewsBytesExpainer: रॉयल एनफील्ड ने क्यों लिया था ऑफ-रोडिंग बाइक हिमालयन बनाने का फैसला?
रॉयल एनफील्ड भारतीय बाजार में उपलब्ध एक बेहतरीन रेट्रो बाइक निर्माता कंपनी है। कंपनी आज भारत में सबसे अधिक क्लासिक बाइक्स की बिक्री करती है। कंपनी की हर बाइक को ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। एडवेंचर सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड हिमालयन कंपनी की बेहतरीन पेशकश है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक रेट्रो बाइक निर्माता कंपनी ने एडवेंचर बाइक बनाने का फैसला कैसे किया? आइये इस बारे में जानते हैं।
पहली बार कब लॉन्च हुई थी रॉयल एनफील्ड हिमालयन?
चेन्नई स्थित रॉयल एनफील्ड ने 2016 में अपनी रॉयल एनफील्ड हिमालयन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। कंपनी ने इसी बाइक के साथ एडवेंचर सेगमेंट में कदम रखा था। क्लासिक और बुलेट 350 बाइक्स की लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ लाल ने एक नए ग्राउंड-अप नए ऑफ-रोडिंग मॉडल को लॉन्च करने की योजना बनाई थी। इसके बाद कंपनी ने रॉयल एनफील्ड हिमालयन मॉडल तैयार किया।
खास पहाड़ी क्षेत्रों में चलने के लिए बनाई गई थी हिमालयन
बता दें कि पहाड़ी क्षेत्रों में रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 और क्लासिक 350 जैसी रेट्रो बाइक्स की जबरदस्त मांग को देखते हुए लाल ने उबड़-खाबड़ और पथरीले इलाके को आसानी से पार करने वाली एक एडवेंचर बाइक लाने की योजना बनाई थी। इस बाइक को दक्षिण अफ्रीकी मोटरसाइकिल डिजाइनर पियरे टेरब्लांच ने डिजाइन किया है। साथ ही इसमें एक रेट्रो और आधुनिक एडवेंचर मॉडल में मिलने वाले सभी फीचर्स जोड़े गए हैं।
कंपनी की अन्य बाइक्स से काफी अलग है हिमालयन
रॉयल एनफील्ड हिमालयन कंपनी की अन्य बाइक्स से काफी अलग है। इसे स्लिम प्रोफाइल के साथ एडवेंचर लुक मिला है। इस बाइक में एक फ्रंट फेंडर, एक ब्लैक-आउट सर्कुलर हेडलैंप यूनिट, ट्यूबलर टैंक प्रोटेक्टर्स के साथ एक स्लोपिंग फ्यूल टैंक, उठा हुआ हैंडलबार, एक अपराइट विंडस्क्रीन, स्प्लिट-टाइप सीट्स, एक अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम, एक मैटेलिक सम्प गार्ड और स्लीक LED टेललैंप दिए गए हैं। साथ ही बेहतर प्रदर्शन के लिए मोटरसाइकिल में वायर-स्पोक पहिए उपलब्ध हैं।
सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ कंपनी की पहली बाइक है हिमालयन
आपको जानकर हैरानी होगी कि रॉयल एनफील्ड ने पहली बार हिमालयन बाइक में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का इस्तेमाल किया है। इससे पहले लॉन्च हुई कंपनी की सभी बाइक्स में एनालॉग इंस्ट्रुमेंट कंसोल मिलता था। हिमालयन के कंसोल में एक एनालॉग स्पीडोमीटर, टैकोमीटर और फ्यूल गेज के साथ-साथ ओडोमीटर के लिए डिजिटल डिस्प्ले, दो ट्रिप मीटर, एक घड़ी और एक कंपास भी मिलता है। अनुमान है कि आगे चलकर कंपनी इस बाइक में फुल-डिजिटल डिस्प्ले भी जोड़ सकती है।
ABS के साथ आती है हिमालयन
राइडर की सुरक्षा के लिए दोपहिया वाहन रॉयल एनफील्ड हिमालयन बाइक के आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। साथ ही बेहतर हैंडलिंग के लिए इसमें ड्यूल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी दिया गया है। सस्पेंशन ड्यूटी के लिए बाइक में आगे की तरफ इनवर्टेड टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो-शॉक यूनिट या ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। यह बाइक ऑफ-रोडिंग के साथ-साथ सड़कों पर भी बेहतर प्रदर्शन करती है।
हिमालयन में मिलता है सिंगल-सिलेंडर लॉन्ग-स्ट्रोक इंजन
रॉयल एनफील्ड हिमालयन दोपहिया वाहन में 411cc का सिंगल-सिलेंडर लॉन्ग-स्ट्रोक इंजन दिया गया है, जो 6500rpm पर 24.3bhp की पावर और 4000 से 4500rpm पर 32Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। यह बाइक 141 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है। साथ ही यह एक लीटर पेट्रोल में 40 से 45 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है।
क्या है बाइक की कीमत?
भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड हिमालयन बाइक की शुरूआती कीमत 2.16 लाख रुपये है जो इसके टॉप मॉडल के लिए 2.28 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) तक जाती है।