#NewsBytesExplainer: मनोरंजन जगत में मेकअप आर्टिस्ट की भूमिका जानिए, जिनके बिना अधूरे हैं सितारे
क्या है खबर?
किसी भी फिल्म के बनने और उसे पर्दे तक पहुंचाने के पीछे कई लोगों के दिमाग और सुझाव काम करते हैं। किसी किरदार को नया रूप-रंग देने का काम इसी का एक अंग है। मनोरंजन की दुनिया में मेकअप आर्टिस्ट की बड़ी भूमिका होती है।
आम से दिखने वाले चेहरे मेकअप के जरिए आकर्षित बनाने का काम मेकअप आर्टिस्ट ही करते हैं।
आइए फिल्म और टीवी जगत में मेकअप आर्टिस्ट की भूमिका के बारे में विस्तार से जानते हैं।
काम
क्या करते हैं मेकअप आर्टिस्ट?
फिल्म या टीवी इंडस्ट्री में मेकअप आर्टिस्ट का योगदान सबसे अधिक होता है। पहले जहां सिर्फ अभिनेत्रियां मेकअप में नजर आती थीं, वहीं अब अभिनेता भी इस मामले में पीछे नहीं हैं।
मेकअप आर्टिस्ट का काम कलाकारों को फिल्म के अनुरूप बनाना होता है। मेकअप आर्टिस्ट ही वो व्यक्ति होता है, जो किसी भी कलाकार को उसके किरदार में ढालने में एक अहम भूमिका निभाता है।
किसी भी भूमिका को जीवंत बनाने में मेकअप का बड़ा योगदान होता है।
प्रकार
4 भागों में बंटा है मेकअप विभाग
मेकअप विभाग में मेकअप आर्टिस्ट के कामों को 4 भागों में बांटा गया है।
सबसे पहला होता है 'की मेकअप आर्टिस्ट', जो कलाकारों के बेसिक से लेकर स्पेशल अफेक्ट्स और प्रोस्थेटिक मेकअप तक करते हैं। कलाकारों का सेट पर रोजाना मेकअप करने का जिम्मा उन्हीं का होता है। वे शूटिंग के दौरान टेक के बीच सितारों के मेकअप को टचअप देने के लिए सेट पर मौजूद रहते हैं।
दूसरे होते हैं 'मेकअप आर्टिस्ट', जो सहायक कलाकारों का मेकअप करते हैं।
प्रकार
मेकअप असिस्टेंट और स्पेशल अफेक्ट्स मेकअप आर्टिस्ट
तीसरे होते हैं 'मेकअप असिस्टेंट', जो सहायक होते हैं। वे मेकअप के दौरान मेकअप आर्टिस्ट की छोटे-बड़े कामों में मदद करते हैं।
दूसरी तरफ किसी स्पेशल कैरेक्टर या हॉरर फिल्मों में एक खास तरह के मेकअप की जरूरत होती है, जो स्पेशल अफेक्ट्स मेकअप आर्टिस्ट या प्रोस्थेटिक मेकअप आर्टिस्ट करते हैं। उन्हें किसी भी कलाकार को बिल्कुल नया रूप देने के लिए हायर किया जाता है।
'पा' में प्रोस्थेटिक मेकअप के जरिए ही अमिताभ बच्चन की कायापलट की गई थी।
जानकारी
मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए भारी-भरकम डिग्री की जरूरत नहीं
मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए भारी-भरकम डिग्री लेने की जरूरत नहीं होती। इसके लिए बस कुछ कोर्स करने होते हैं। दरअसल, मेकअप स्किन से जुड़ा हुआ मामला है, इसलिए इन पाठ्यक्रमों में मेकअप और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट से जुड़ीं बारीकियों की जानकारी दी जाती है।
अहम चीजें
इन चीजों का रखा जाता है खास ख्याल
मेकअप आर्टिस्ट को ध्यान रखना होता है कि फिल्म या शो की शूटिंग इंडोर है या आउटडोर, वहीं मौसम यानी सर्दी-गर्मी के हिसाब से मेकअप करना पड़ता है।
कलाकार के बैकग्राउंड, उसके कपड़ों, सेट पर हुई लाइटिंग और स्टूडियो का ध्यान रखना पड़ता है।
स्किन के हिसाब से मेकअप किया जाता है ताकि किसी प्रोडक्ट से एलर्जी न हो जाए। इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखना पड़ता है कि जिसका मेकअप हो रहा है, उसकी उम्र क्या है।
लोकप्रियता
बाॅलीवुड के लोकप्रिय मेकअप आर्टिस्ट
नम्रता सोनी बॉलीवुड सितारों की पसंदीदा मेकअप आर्टिस्ट हैं। उन्होंने सलमान खान, शाहरुख खान से लेकर सोनम कपूर और दीपिका पादुकोण तक लगभग हर कलाकार को अपने मेकअप से शानदार लुक दिया है।
मेकअप की दुनिया में मिक्की कॉन्ट्रैक्टर भी एक जाना-माना नाम हैं। उन्होंने प्रियंका चोपड़ा से करीना कपूर, शिल्पा शेट्टी, आलिया भट्ट और नीता अंबानी तक का मेकअप किया है।
इस सूची में आरती नायर, लेखा गुप्ता, वरदान नायक, पुनीत बी सैनी और डेनियल बाउर भी शामिल हैं।
जानकारियां
मेकअप आर्टिस्ट को होनी चाहिए ये जानकारियां
मेकअप आर्टिस्ट को इंडस्ट्री में एक दिन में न जाने कितने लोगों से मिलना होता है। ऐसे में जरूरी है कि उसे हर स्टाइल और गेटअप के बारे में जानकारी हो। इसके अलावा उसका मिलनसार होना जरूरी है। इससे उसका काम और आसान हो जाता है।
एक मेकअप आर्टिस्ट को बाजार में आ रहे सभी नए उत्पादों के बारे में पता होना चाहिए। इसके अलावा मेकअप जगत में हो रहे नए प्रयोगों से भी उसे खुद को अपडेट रखना चाहिए।
रारस
कितनी होती है कमाई?
इस इंडस्ट्री में तनख्वाह इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस ग्रुप के साथ काम कर रहे हैं और इंडस्ट्री में आपको कितने समय का अनुभव है। अगर आप किसी बड़े कलाकार के मेकअप आर्टिस्ट हैं तो आपकी कमाई लाखों में भी हो सकती है।
बॉलीवुड के चर्चित और बड़े मेकअप आर्टिस्ट लाखों में कमाई करते हैं। कलाकारों को उनके किरदार के हिसाब से लुक देने के लिए मेकअप की एक सिटिंग के वे हजारों रुपये लेते हैं।
पुरस्कार
मेकअप आर्टिस्ट को मिलते हैं ये सम्मान
मनोरंजन उद्योग में मेकअप के लिए सर्वश्रेष्ठ मेकअप और हेयरस्टाइलिंग के लिए ऑस्कर पुरस्कार दिए जाते हैं, वहीं एमी पुरस्कार समारोह और गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में भी इस पेशे के सम्मान के लिए एक अलग से श्रेणी होती है।
कुछ देशों में मेकअप आर्टिस्ट को हायर करने के लिए एजेंसियों को पेशेवर लाइसेंस की आवश्यकता होती है।
बड़ी प्रोडक्शन कंपनियों के पास अपने पेरोल पर इन-हाउस मेकअप आर्टिस्ट होते हैं। हालांकि, आमतौर पर मेकअप आर्टिस्ट बतौर फ्रीलांसर काम करते हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
फिल्म 'द व्हेल' के लिए ऑस्कर 2023 में सर्वश्रेष्ठ मेकअप और हेयर स्टाइलिंग के लिए एड्रियन मोरोट, जूडी चिन और एनीमेरी ब्रैडली ने पुरस्कार जीता था। मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट गिल्ड अवॉर्ड्स में भी मेकअप करने वालों को सम्मानित किया जाता है।