रॉयल एनफील्ड हंटर 350 ने जीता 2023 'इंडियन मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर' का खिताब
रॉयल एनफील्ड की सबसे किफायती बाइक रॉयल एनफील्ड हंटर 350 ने 2023 'इंडियन मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर' (IMOTY 2023) का खिताब जीत लिया है। इस रेट्रो-स्क्रैम्बलर बाइक को पिछले साल अगस्त में भारत में लॉन्च किया गया था। इसे 15 वरिष्ठ ऑटोमोटिव पत्रकारों और संपादकों के एक पैनल द्वारा चुना गया है। बता दें कि TVS रोनिन को दूसरा स्थान मिला है। वहीं सुजुकी V-स्ट्रॉम तीसरे स्थान पर रही। आइये इस बाइक के बारे में जानते हैं।
क्या रहे नतीजे?
इंडियन मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर 2023 के फाइनल राउंड में कुल 10 दावेदारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। इसमें पॉइंटर सिस्टम के आधार पर रॉयल एनफील्ड हंटर 350 ने IMOTY का खिताब जीता है। बता दें कि पिछले साल यह खिताब TVS रोनिन ने अपने नाम किया था। फाइनल राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किये गए दावेदारों में ट्रायम्फ टाइगर 660, सुजुकी V-स्ट्रॉम, बजाज पल्सर N160, KTM RC390, येज्दी एडवेंचर और BMW GS 310 जैसे मॉडल शामिल थे।
कैसा है रॉयल एनफील्ड हंटर 350 का लुक?
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 बाइक को रेट्रो रोडस्टर डिजाइन दिया है। इसमें गोल हेडलैंप, पीनट शेप ईंधन टैंक, सिंगल सीट, ब्लैक-आउट एग्जॉस्ट और वही सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो स्क्रैम 411 में देखा गया था। इसकी लंबाई 2055mm, चौड़ाई 800mm और ऊंचाई 1055mm है। इसके अलावा बाइक का व्हीलबेस 1370mm है। यह J-प्लेटफॉर्म पर आधारित कंपनी की सबसे किफायती बाइक है। इसे तीन अलग ट्रिम्स- रेट्रो, मेट्रो और मेट्रो रीबल में लॉन्च किया गया है।
349cc इंजन के साथ आती है बाइक
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को पावर देने के लिए इसमें 349cc का सिंगल-सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो मौजूदा क्लासिक 350 और मीटियोर में भी उपलब्ध है। यह इंजन 20.2bhp की पावर और 27Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें पांच स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। कंपनी के अनुसार, यह मोटरसाइकिल 125 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है।
इन फीचर्स से लैस है हंटर 350
फीचर्स की बात करें तो इसके बेस वेरिएंट में ट्यूब वाले टायर, सिंगल चैनल ABS, रियर ड्रम ब्रेक और हैलोजन वाले टर्न इंडिकेटर्स के साथ स्पोक व्हील्स मिलते हैं। इसके टॉप वेरिएंट में LED टर्न इंडिकेटर्स, 17 इंच अलॉय व्हील और डुअल चैनल ABS जैसे स्पेक्स मिले हैं। राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, आगे इनवर्टेड टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ डुअल शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है।
क्या है इस बाइक की कीमत?
नई रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की शुरूआती कीमत 1.5 लाख रुपये है, जो इसके टॉप मॉडल के लिए 1.71 लाख रुपये तक जाती है। भारतीय बाजार में यह होंडा CB350RS, जावा 42 और TVS रोनिन को टक्कर देती है।