Page Loader
रॉयल एनफील्ड रखेगी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कदम, 2024 में लॉन्च करेगी पहली बाइक
रॉयल एनफील्ड ला रही इलेक्ट्रिक बाइक

रॉयल एनफील्ड रखेगी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कदम, 2024 में लॉन्च करेगी पहली बाइक

लेखन अविनाश
Feb 06, 2023
07:30 pm

क्या है खबर?

इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते चलन को देखते हुए ज्यादातर ऑटो कंपनियां इस सेगमेंट में प्रवेश की तैयारी कर रही हैं। इसी बीच देश की दिग्गज रेट्रो बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड भी इलेक्ट्रिक बाइक पर काम कर रही है। आने वाले समय में कंपनी कई इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक बाइक 2024 में लॉन्च होगी और इसके लिए कंपनी लगभग 2,000 करोड़ रुपये निवेश करने वाली है।

इलेक्ट्रिक बाइक

हंटर 350 लॉन्च इवेंट में मिले थे संकेत

आयशर मोटर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ लाल ने हंटर 350 लॉन्च इवेंट में संकेत दिए थे कि आने वाले वर्षों में रॉयल एनफील्ड की कई इलेक्ट्रिक बाइक्स बाजार में आ सकती हैं। बता दें कि हंटर 350 लॉन्च के वक्त रॉयल एनफील्ड EVs को लेकर भी चर्चा हुई थी और लाल ने इस बारे में बात करते हुए बताया था कि तीन से चार वर्षों में रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक वाहन का खुलासा किया जाएगा।

जानकारी

आयशर मोटर्स है रॉयल एनफील्ड की निर्माता कंपनी

रॉयल एनफील्ड भारत की सबसे पुरानी क्लासिक बाइक निर्माता है। इस कंपनी पर आयशर मोटर्स लिमिटेड (EML) का मालिकाना हक है। EML की शुरुआत 1948 में हुई थी और यह 74 सालों से कमर्शियल वाहन और बाइक्स बना रही है।

पावरट्रेन

हाई परफॉरमेंस बैटरी पैक के साथ आएंगी इलेक्ट्रिक बाइक्स

इलेक्ट्रिक वाहन का सबसे जरूरी पार्ट उसकी बैटरी होती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए रॉयल एनफील्ड अपनी इलेक्ट्रिक बाइक्स में हाई परफॉरमेंस वाली बैटरी दे सकती है। कंपनी इंजन वाले हिस्से में बड़े बैटरी पैक को लगा सकती है। इसके साथ ही बाइक के साइड पैनल में बाइक का नाम और EV बैजिंग को शामिल किया जा सकता है। वहीं, बाइक के व्हील रिम्स में काले और नीले रंग का विकल्प देखने को मिल सकता है।

पहला मॉडल

कैसी होगी कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक बाइक?

रॉयल एनफील्ड की पहली इलेक्ट्रिक बाइक का नाम 'इलेक्ट्रिक01' होगा। डिजाइन की बात करें तो इसमें एक गोलाकार हेडलाइट के साथ नियो-रेट्रो लुक मिलेगा। इसमें टियर ड्राप के आकार का फ्यूल टैंक जैसी संरचना, फ्रंट सस्पेंशन के लिए गोल्डन फोर्क्स और ब्लैक-आउट मिक्स्ड मेटल के पहिये उपलब्ध होंगे। बाइक के अन्य फीचर्स, पावर फिगर और रेंज की जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है। वर्तमान में इस बाइक का उत्पादन चल रहा है और जल्द ही इसकी टेस्टिंग शुरू होगी।

न्यूजबाइट्स प्लस

भारतीय बाजार में ये मुख्य कंपनियां बेचती हैं इलेक्ट्रिक बाइक्स

रिवॉल्ट मोटर्स भारतीय बाजार में अपनी RV400 इलेक्ट्रिक बाइक की बिक्री करती है। इसे सबसे अधिक पसंद किया जाता है। पिछले साल जब इसकी बुकिंग शुरू हुई थी, तब मात्र आधे घंटे में ही इसकी सारी यूनिट्स बुक हो गई थीं। हाल ही में स्टार्ट-अप कंपनी टॉर्क मोटर्स और इवीट्रिक मोटर्स ने भी अपनी-अपनी इलेक्ट्रिक बाइक्स को भारतीय बाजार में उतारा है। वहीं हीरो मोटोकॉर्प और BSA सहित कई कंपनियां भी इलेक्ट्रिक बाइक्स पर काम कर रही हैं।