रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 का कौनसा वेरिएंट है सबसे खास? यहां जानिए
रॉयल एनफील्ड लवर्स के लिए अच्छी खबर है। क्लासिक बाइक निर्माता कंपनी की सुपर मीटियोर 650 क्रूजर बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुकी है। पिछले साल इसे इटली में आयोजित 2022 EICMA शो में इस बाइक को पेश किया गया है। वहीं कंपनी गोवा में आयोजित राइडर मेनिया इवेंट 2022 में भी इसे पेश किया था। कंपनी ने इस बाइक को तीन वेरिएंट एस्ट्रल, सेलेस्टियल और इंटरस्टेलर में उतारा है। आइये जानते हैं कि कौन सा वेरिएंट खास है।
मोनो टोन रंग में आता है एस्ट्रल मॉडल
इस बाइक का एंट्री-लेवल एस्ट्रल मॉडल मोनो-टोन एस्ट्रल ग्रीन, एस्ट्रल ब्लैक और एस्ट्रल ब्लू रंगों में लॉन्च हुआ है। इसमें एक हाई-सेट हैंडलबार, स्प्लिट-स्टाइल सीटें, लंबा डुअल एग्जॉस्ट सिस्टम, फुल-LED लाइटिंग, एलॉय व्हील और एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इस बाइक में 648cc का पैरेलल-ट्विन इंजन (47hp/52Nm) उपलब्ध है, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें ड्यूल चैनल ABS और डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स भी हैं।
ड्यूल-टोन शेड्स में मिड-स्पेक इंटरस्टेलर मॉडल
रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 का मिड-स्पेक इंटरस्टेलर ट्रिम दो ड्यूल-टोन शेड्स में उपलब्ध है। इसमें इंटरस्टेलर ग्रीन और इंटरस्टेलर ग्रे रंगों का विकल्प मिलता है। इस मॉडल के फीचर्स सुर लुक एस्ट्रल मॉडल के समान हैं, जिसमें एक ऑल-LED लाइटिंग सेटअप, अलॉय रिम्स, स्प्लिट सीट्स और एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल शामिल है। क्रूजर में समान 648cc, पैरेलल-ट्विन इंजन (47hp/52Nm) जोड़ा गया है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स भी है।
बेहद खास है रेंज टॉपिंग सेलेस्टियल मॉडल
रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 का रेंज-टॉपिंग सेलेस्टियल मॉडल सेलेस्टियल रेड और सेलेस्टियल ब्लू रंग विकल्पों में उपलब्ध है। एस्ट्रल और इंटरस्टेलर मॉडल में उपलब्ध सभी फीचर्स के अलावा, इस ट्रिम में एक विंडस्क्रीन, एक पिलियन बैकरेस्ट और एक विशेष टूरिंग-केंद्रित सीट दिया गया है। इस क्रूजर बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 648cc का पैरेलल-ट्विन इंजन (47hp/52Nm) भी मौजूद है। इसमें डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल ABS द्वारा राइडर की सुरक्षा सुनिश्चित की जाती है।
क्या हैं इन वेरिएंट्स की कीमत?
रॉयल एनफील्ड मीटियोर 650 के एस्ट्रल मॉडल की कीमत 3.49 लाख रुपये, इंटरस्टेलर की कीमत 3.64 लाख रुपये और रेंज-टॉपिंग सेलेस्टियल टूरर मॉडल की कीमत 3.79 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है। कंपनी इस बाइक के लिए बुकिंग भी स्वीकार करना शुरू कर दिया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते चलन को देखते हुए ज्यादातर ऑटोमोबाइल कंपनियां इलेक्ट्रिक सेगमेंट में प्रवेश की तैयारी कर रही हैं। इसी बीच रॉयल एनफील्ड भी इलेक्ट्रिक बाइक पर काम कर रही है। कंपनी अपनी कुछ इलेक्ट्रिक बाइक्स की टेस्टिंग भी शुरू कर चुकी है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक बाइक्स के लिए नए टेक्नोलॉजी सेंटर को खोलने के साथ-साथ बड़ा निवेश करने की योजना भी बना रही है।