सिट्रॉन C3X सेडान पर काम कर रही कंपनी, अगले साल भारत में होगी लॉन्च
क्या है खबर?
वाहन निर्माता कंपनी सिट्रॉन भारतीय बाजार के लिए एक नई सेडान कार पर काम कर रही है। यह सिट्रॉन C3X कार है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसे अगले साल भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।
भारत में इस गाड़ी का मुकाबला फॉक्सवैगन वर्टस और स्कोडा स्लाविया सेडान से होगा। इस गाड़ी को CMP-प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और इसमें 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।
आइये इस गाड़ी के सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।
लुक
कैसा होगा सिट्रॉन C3X सेडान कार का लुक?
अपकमिंग सिट्रॉन C3X सेडान कार का लुक काफी हद तक C3 मॉडल के समान ही होगा। इसमें मस्कुलर क्लैमशेल बोनट, स्प्लिट-टाइप DRLs के साथ बंपर-माउंटेड हेडलाइट्स, सिट्रॉन बैजिंग के साथ क्लोज्ड ग्रिल, एक चौड़ा एयर डैम और क्रोम सराउंड के साथ फॉग लाइट्स मिलेंगी।
इसे रूफ रेल्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और 15-इंच के अलॉय व्हील्स के साथ लाया जा सकता है। साथ ही पीछे की तरफ इसमें रैप-अराउंड टेललाइट्स और एक विंडो वाइपर उपलब्ध होगा।
इंजन
2 इंजन विकल्पों में आएगी यह गाड़ी
रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस कार को 2 इंजनों के विकल्प में उतार सकती है। पहला 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 81bhp की पावर और 115Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
दूसरा इसमें 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जिसकी अधिकतम क्षमता 109bhp की पावर और 190Nm टॉर्क जनरेट करने की है।
दोनों इंजनों को 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है।
फीचर्स
इन फीचर्स के साथ आएगी सिट्रॉन C3X
सिट्रॉन C3X को 5-सीटर वेरिएंट में उतारा जाएगा। इसमें आरामदायक ब्लैक-आउट केबिन को शामिल किया जा सकता है। इसमें 10.0 इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम मिलेगा, जो ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा।
साथ ही इसमें मैन्युअल एयर कंडीशनिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल आदि की सुविधा होगी। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें कई एयरबैग, पार्किंग कैमरा और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
जानकारी
क्या होगी इसकी कीमत?
ऑटोमेकर द्वारा अपकमिंग SUV सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस इलेक्ट्रिक की कीमत और उपलब्धता की जानकारी भारत में इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
हाल ही में लॉन्च हुआ है सिट्रॉन C3 का शाइन वेरिएंट
इसी महीने सिट्रॉन इंडिया ने अपनी C3 का नया टॉप-एंड वेरिएंट शाइन लॉन्च किया है। इसकी कीमत 8.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। सिट्रॉन ने इसे डुअल-टोन पेंट स्कीम में भी पेश किया है।
इसमें इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल रियरव्यू मिरर, रियर पार्किंग कैमरा, डे/नाइट IRVM, डायमंड-कट अलॉय व्हील, फ्रंट फॉग लैंप, रियर स्किड प्लेट, रियर वाइपर और रियर डिफॉगर दिए हैं।
नई सिट्रॉन C3 इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर से लैस है।