रॉयल एनफील्ड मीटियोर 650 बाइक भारत में हुई लॉन्च, कीमत 3.5 लाख रुपये
रॉयल एनफील्ड लवर्स के लिए अच्छी खबर है। क्लासिक बाइक निर्माता कंपनी की सुपर मीटियोर 650 क्रूजर बाइक देश में लॉन्च हो गई है। हाल ही में इटली में आयोजित 2022 EICMA शो में इस बाइक को पेश किया है। वहीं कंपनी गोवा में आयोजित राइडर मेनिया इवेंट 2022 में भी इसे शोकेस किया था। इस बाइक को रेट्रो लुक मिला है। साथ ही इसमें 648cc वाले पैरेलल-ट्विन, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है।
कैसा है रॉयल एनफील्ड मीटियोर 650 का लुक?
रॉयल एनफील्ड मीटियोर 650 लेटेस्ट बाइक को रेट्रो-लुक मिला है। इसमें एक लंबी विंडस्क्रीन, एक कुशन बैकरेस्ट के साथ स्प्लिट-स्टाइल सीटें, चौड़ा हैंडलबार और एक साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है। बाइक में एक गोलाकार LED हेडलैंप, गोल LED टेललाइट पैक करेगी, और ब्लैक-आउट मिक्स्ड मेटल के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसमें ट्रिपर नेविगेशन को सपोर्ट करने वाला एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।
पावरफुल इंजन से लैस है रॉयल एनफील्ड मीटियोर 650
रॉयल एनफील्ड मीटियोर 650 बाइक में 648cc वाले पैरेलल-ट्विन, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो अधिकतम 47hp की पावर और 52Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इनके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कंपनी की मानें तो यह बाइक 180 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलने में सक्षम है। इस क्रूजर बाइक को तीन वेरिएंट्स एस्ट्रल, सेलेस्टियल और इंटरस्टेलर में उतारा गया है।
इन फीचर्स से लैस है बाइक
यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। सड़कों पर स्किडिंग से बचने के लिए इसमें डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी दिया गया है। सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इसमें आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे डुअल शॉक एब्जॉर्बर को पैक किया गया है। इस बाइक को खास टूरिंग के लिए बनाया गया है।
क्या है रॉयल एनफील्ड मीटियोर 650 की कीमत?
रॉयल एनफील्ड मीटियोर 650 के एस्ट्रल मॉडल की कीमत 3.49 लाख रुपये, इंटरस्टेलर की कीमत 3.64 लाख रुपये और रेंज-टॉपिंग सेलेस्टियल टूरर मॉडल की कीमत 3.79 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है। कंपनी इस बाइक के लिए बुकिंग भी स्वीकार करना शुरू कर दिया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
वर्तमान में बाइक निर्माता रॉयल एनफील्ड कई मोटरसाइकिलों पर काम कर रही है, जो 450cc इंजन द्वारा संचालित होंगी। जानकारी के अनुसार, इस साल भारतीय बाजार में कंपनी हिमालयन 450, हिमालयन 450 रैली वेरिएंट, एक स्क्रैम्बलर, रोडस्टर और एक कैफे रेसर जैसी बाइक लॉन्च करने वाली है। इसके साथ ही कंपनी एक 648cc के पैरेलल-ट्विन इंजन से पॉवर लेने वाली एक एडवेंचर बाइक पर भी काम कर रही है।