Page Loader
कार के लिए क्‍यों जरूरी होता है व्‍हील एलाइनमेंट? जानें इससे होने वाले फायदे 
कार में समय-समय पर व्‍हील अलाइनमेंट इसे सही रखता है (तस्वीर: फ्रीपिक)

कार के लिए क्‍यों जरूरी होता है व्‍हील एलाइनमेंट? जानें इससे होने वाले फायदे 

May 19, 2024
06:28 pm

क्या है खबर?

कार का मालिक होना कई जिम्मेदारियां भी लेकर आता है, जिसमें गाड़ी की देखभाल से लेकर इसे सही तरह से चलाना भी शामिल है। कई बार हम कुछ बातों की अनदेखी कर लेते हैं, जिसका भविष्य में बड़ा नुकसान झेलना पड़ता है। इन्हीं में से एक है व्हील एलाइनमेंट, जिसकी तरफ अक्सर आपका ध्यान नहीं जाता। कार गाइड में जानते हैं व्‍हील एलाइनमेंट के क्या फायदे हैं और इसे करवाते समय किन बातों का ध्‍यान रखना बेहद जरूरी है।

ड्राइविंग में सुधार 

सही एलाइनमेंट से बेहतर होती है ड्राइविंग 

कार में व्‍हील एलाइनमेंट टायर की उम्र बढ़ाने और प्रदर्शन में सुधार करने में मददगार होने के साथ ही ड्राइविंग को भी बेहतर और आरामदायक बनाता है। कार चलाते हुए एक दिशा में जाने या खिंचने और स्‍टेयरिंग में होने वाले कंपन जैसी समस्याएं भी इससे दूर होती हैं। सही व्हील एलाइनमेंट गाड़ी का माइलेज भी बढ़ाता है और सस्पेंशन सिस्टम में होने वाली टूट-फूट को रोकता है। यह गाड़ी पर कंट्रोल बढ़ाकर दुर्घटना होने से भी बचाता है।

ध्यान

एलाइनमेंट कराते समय रखें इन बातों का ध्यान 

खराब एलाइनमेंट के कारण गाड़ी चलते अधिक शोर करती है, जिसे ठीक कराने पर टायर्स का सड़क पर सही संपर्क होने से यह समस्या दूर हो जाती है। समय-समय पर व्हील एलाइनमेंट करवाना पूरी कार को ही बेहतर रखता है, जिससे इसकी रीसेल वेल्यू भी अच्छी मिलती है। जानकारों के मुताबिक 3,000 से 4,000 किलोमीटर के सफर के बाद व्‍हील एलाइनमेंट करवाना सही कदम हो सकता है। इसके अलावा ऑटामैटिक सेटअप वाले सेंटर एलाइनमेंट कराना सही रहता है।