
महिंद्रा XUV700 समेत ये हैं दमदार फैमिली कारें, 20 लाख से कम है कीमत
क्या है खबर?
इन दिनों भारतीय बाजार में SUVs और MPVs धूम मचा रही हैं। लोगों को बड़ी और मस्कुलर गाड़ियां पसंद आ रही है और यही वजह है कि कार कंपनियां भी धीरे-धीरे नई 7-सीटर गाड़ियां लॉन्च करने लगी हैं।
अगर आप भी अपने परिवार के लिए 20 लाख रुपये तक कोई नई 7-सीटर गाड़ी लेने की सोच रहे हैं तो हम कार गाइड में आपके लिए कुछ बेहतरीन गाड़ियों की जानकारी लेकर आए हैं।
आइये इनके बारे में जानते हैं।
#1
महिंद्रा XUV700: कीमत 14.03 लाख रुपये से शुरू
महिंद्रा XUV700 देश में उपलब्ध एक दमदार 7-सीटर कार है, जिसे ग्राहक खूब पसंद कर रहे हैं। इस गाड़ी के केबिन में काफी स्पेस है, जिस वजह से यह परिवार के लिए एक आदर्श गाड़ी है।
इस गाड़ी का लुक काफी प्रीमियम है और इसमें C-आकार के DRL के साथ नई हेडलाइट्स, बड़े टेल-लाइट्स और ट्विन 5-स्पोक अलॉय व्हील्स मिलते हैं। साथ ही इसमें स्मार्ट डोर हैंडल्स भी हैं।
गाड़ी में 2.0 लीटर वाला 4-सिलिंडर m-हॉक इंजन दिया गया है।
#2
महिंद्रा स्कॉर्पियो-N: कीमत 13.26 लाख रुपये
अपनी मस्कुलर लुक और प्रीमियम केबिन के कारण महिंद्रा स्कॉर्पियो-N भी बड़ी फैमिली के लिए एक अच्छी गाड़ी है।
इस SUV को बॉक्सी डिजाइन मिला है। इसके केबिन में वॉइस-कंट्रोल सनरूफ, एक प्रीमियम 12-स्पीकर सोनी साउंड सिस्टम और 8.0 इंच का इंफोटेनमेंट पैनल दिया गया है।
इसमें 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट (200hp/380Nm) और 2.0-लीटर m-हॉक डीजल इंजन का विकल्प मिलता है, जो क्रमशः 130hp/300Nm और 172hp/370Nm पावर जनरेट करने में सक्षम है।
#3
टोयोटा इन्नोवा क्रिस्टा: कीमत 19.09 लाख रुपये से शरू
टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा एक दमदार फैमिली कार है, अपने आरामदायक केबिन के कारण यह सालों से लोगों के दिलों पर राज कर रही है।
इसमें स्टार्ट और स्टॉप बटन, स्टीयरिंग व्हील, प्रीमियम लेदर सीट्स, यूजर फ्रेंडली टचस्क्रीन ऑडियो, वुड फिनिश इंटीरियर पैनल्स, कूलिंग के साथ ग्लव बॉक्स, वन टच टंबल सेकंड रो सीट, डिजिटल डिस्पले के साथ रियर एयर कंडीशनर (AC) ऑटो कूलर जैसे शानदार फीचर्स शामिल हैं।
इसमें 2.4-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है।
#4
MG हेक्टर प्लस: कीमत 17.80 लाख रुपये से शुरू
MG हेक्टर भी अपने दमदार फीचर्स के कारण लोगों को काफी पसंद आती है।
लुक में यह गाड़ी काफी प्रीमियम है। इसमें बड़ी ब्लैक ट्रैपोजॉइडल ग्रिल, सिल्वर स्किड प्लेट, DRLs के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स और रैप-अराउंड LED टेललैंप्स मिलते हैं।
इसमें 6 एयरबैग्स, रियर व्यू कैमरा, EBD के साथ ABS, क्रैश सेंसर, ADAS तकनीक, टायर प्रेशर मॉनिटर और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं। देश में यह 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड, 2.0-लीटर डीजल इंजन के विकल्प में आती है।
#5
टाटा सफारी: कीमत 16.19 लाख रुपये से शरू
पिछले महीने ही टाटा मोटर्स ने अपनी सफारी के फेसलिफ्ट वेरिएंट को लॉन्च किया था।
इसमें ब्रॉन्ज कलर के वर्टिकल स्लैट्स के साथ क्लोज-पैटर्न वाली ग्रिल, वेलकम फंक्शन के साथ बोनट पर LED बार, नए LED हेडलैंप दिए गए हैं। इस गाड़ी में प्रीमियम 7-सीटर केबिन और नए सेफ्टी फीचर के तौर पर ADAS तकनीक जोड़ी गई है।
इसमें BS6 फेज-II 2.0-लीटर, क्रायोटेक डीजल इंजन दिया गया है, जो 168bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क पैदा करता है।
पोल