Page Loader
कार केयर टिप्स: मैट फिनिश पेंट का कैसे रखें ध्यान? 
मैट फिनिश कारों के पेंट को बचाने के लिए खास ख्याल रखने की जरूरत होती है (तस्वीर: स्कोडा)

कार केयर टिप्स: मैट फिनिश पेंट का कैसे रखें ध्यान? 

Apr 18, 2024
12:11 pm

क्या है खबर?

कार निर्माता कंपनियाें की ओर से कई गाड़ियों को मैट फिनिश पेंट के साथ उतारा जाता है। यह एक तरह का क्लीयर कोट है, जो बॉडी पर धुंधला और खुरदरा नजर आता है। इस तरह के पेंट वाली कार दिखने में आकर्षक होती हैं, लेकिन इसका खास ध्‍यान रखने की भी जरूरत होती है। ऐसा ना करने पर बड़ा नुकसान होने का खतरा भी होता है। आइये जानते हैं मैट फिनिश पेंट वाली कार कैसे ध्‍यान रखना चाहिए।

सावधानी 

कभी नहीं करें ये गलतियां 

मैट फिनिश पेंट वाली कारों पर जेट क्‍लीनर, खास तरह की कोटिंग, चमक बढ़ाने के लिए पॉलिश और ऑटोमैटिक कार वॉश जैसे विकल्‍पों का उपयोग नहीं करना चाहिए। इनके इस्तेमाल से पेंट खराब होने का खतरा बढ़ जाता है। इनके अलावा इन कारों पर स्‍टीकर लगाना या अन्य ग्राफिक्‍स का उपयोग करना भी पेंट के लिए खराब रहता है। मैट फिनिश पेंट को दूषित पदार्थों से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए पेंट प्रोटेक्टेंट लगाना सही रहता है।

धुलाई 

धुलाई करते समय रखें ये सावधानी 

इस तरह के पेंट वाली कारों पर जमा गंदगी को साफ करने का सबसे अच्छा तरीका है कि बाल्टी में पानी लेकर इनके लिए आने वाले खास तरह के शैंपू से कार की धुलाई करें। इन्हें कठोर कपड़े या ब्रश से रगड़ने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे पेंट पर स्थायी निशान पड़ सकता है। इसके बजाय माइक्राफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करना चाहिए। पेंट पर लगी गंदगी को अल्कोहल के बने विंडो क्लीनर से भी साफ कर सकते हैं।