Page Loader
आप भी लेना चाहते हैं कार के लिए VIP नंबर, ऐसे कर सकते हैं हासिल 
परिवहन विभाग की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर कार के लिए VIP नंबर प्राप्त कर सकते हैं

आप भी लेना चाहते हैं कार के लिए VIP नंबर, ऐसे कर सकते हैं हासिल 

Apr 20, 2024
10:54 am

क्या है खबर?

कई लोग अपनी कार के फीचर और सुविधाओं के साथ उसके रजिस्ट्रेशन नंबर को भी खासी तव्वजो देते हैं। जिन लोगों के लिए नंबर काफी महत्त्व होता है, वे अपनी गाड़ी के लिए भी अपना लकी नंबर या कोई VIP नंबर लेना चाहते हैं। ये VIP नंबर्स- 0001, 0002, 0003, 0007, 0777, 0786, 0004, 1122, 1111, 2222 जैसे होते हैं, जो सभी को नहीं मिलते। आइये जानते हैं घर बैठे VIP नंबर लेने के लिए आपको क्या करना होगा।

रजिस्ट्रेशन 

परिवहन विभाग की वेबसाइट पर करना होगा रजिस्ट्रेशन 

कार के लिए VIP नंबर लेने के लिए आपको सबसे पहले भारत सरकार की वेबसाइट parivahan.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। अब आप उपलब्ध विकल्पों में से अपने पसंदीदा नंबर का चयन कर सकते हैं। यहां सभी राज्यों के लिए अलग-अलग नबंर्स के विकल्प दिए गए हैं। अब आपके द्वारा चुने गए नंबर के लिए बोली लगती है, जो उस VIP नंबर के लिए सबसे ऊंची बोली लगाता है, उसी को वह नंबर दे दिया जाता है।

भुगतान 

ऑनलाइन कर सकते हैं भुगतान 

इसके बाद आपको बोली के आधार पर VIP नंबर के लिए तय हुई राशि का परिवहन विभाग को भुगतान करना होता है। पोर्टल पर ऑनलाइन भुगतान के लिए इंटरनेट बैंकिंग, UPI और अन्य कई विकल्प दिए गए हैं। सफलता से राशि का भुगतान होने के बाद आपके रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर पर कन्फर्मेशन मैसेज मिलेगा, जो पुष्टि करता है कि चुना गया VIP नंबर आपको मिल चुका है। बता दें, इन नंबर्स की कीमत लाखों रुपए तक की है।