Page Loader
नई कारों में मिल रहा पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप फीचर, जानिए इसके फायदे और नुकसान 
पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप फीचर कार चलाना आसान बनाता है (तस्वीर: फ्रीपिक)

नई कारों में मिल रहा पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप फीचर, जानिए इसके फायदे और नुकसान 

Apr 27, 2024
05:31 pm

क्या है खबर?

लेटेस्ट कारों में कई बेहतरीन फीचर्स दिए जाते हैं। कार निर्माता भी अपनी कारों को सबसे सुविधाजनक और आरामदायक बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। इस कारण अब ये गाड़ियां दिखने में आकर्षक ही नहीं, बल्कि सुविधाओं से भरपूर होती हैं। पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप भी एक ऐसा फीचर है, जो गाड़ी चलाना आसान बनाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं इसका नुकसान भी है? आइये जानते हैं पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप के क्या फायदे और नुकसान।

फायदे 

गाड़ी को चालू-बंद करना हो जाता है आसान 

पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप फीचर वाली गाड़ियों को लॉक या अनलॉक करना काफी आसान हो जाता है। इसके लिए चाबी लगाने या रिमोट की जरूरत नहीं पड़ती। सिर्फ चाबी को जेब में रखकर भी आप यह काम कर सकते हैं। साथ ही कार को स्‍टार्ट करने के लिए भी चाबी को लगाने की जरूरत नहीं होती। सिर्फ चाबी को पास में रखकर बटन दबाने से ही गाड़ी स्‍टार्ट या बंद हो जाएगी। यह फीचर कार को ज्‍यादा सुर‍क्षा भी देता है।

नुकसान 

महंगे दामों में आती हैं इस फीचर वाली गाड़ियां 

नुकसान की बात करें तो जिन गाड़ियों में यह सुविधा होती है, उन्हें कई बार चालक बंद करना ही भूल जाते हैं। वे इसे चालू छोड़कर बाहर निकल जाते हैं। इसके अलावा, की-नॉब की बैटरी खत्म हो जाए तो कार को बंद या स्‍टार्ट करना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में गाड़ी को लॉक भी नहीं किया जा सकता। साथ ही यह फीचर गाड़ियों के टॉप वेरिएंट में मिलता है, जिसके लिए कीमत भी ज्यादा चुकानी होती है।