Page Loader
कार में बच्चों के साथ कर रहे हैं सफर तो इन बातों का रखें खास ख्याल 
कार में बच्चों को सीट बेल्ट लगाकार बैठाना चाहिए

कार में बच्चों के साथ कर रहे हैं सफर तो इन बातों का रखें खास ख्याल 

Apr 15, 2024
06:20 pm

क्या है खबर?

कुछ लोगों को अपनी कार में परिवार के साथ सफर करना पसंद होता है, लेकिन लापरवाही बरतने के कारण कार दुर्घटना होने का खतरा भी बढ़ जाता है। इस दौरान अगर गाड़ी में बच्चे हों तो ड्राइविंग और भी मुश्किल हो सकती है। थोड़ी-सी चूक से वे चोटिल हो सकते हैं। अगर कुछ बातों का ध्‍यान रखा जाए तो सफर सुरक्षित बन सकता है। आइए जानते हैं बच्‍चों के साथ कार चलाते समय किन बातों का ध्‍यान रखें।

सीट बेल्ट 

सीट बेल्ट चोटिल होने से करेगा सुरक्षा 

सफर पर निकलने से पहले बड़ों के साथ बच्‍चों को भी सीट बेल्‍ट लगाना न भूलें। ऐसा करने से हादसे के समय सुरक्षा मिलती है और उन्हें कार चलाते हुए संभालना भी आसान हो जाता है। कई बार बच्‍चे चलती हुई कार में दरवाजा भी खोल देते हैं, जिससे हादसे का खतरा बढ़ जाता है। इससे बचने के लिए चाइल्‍ड लॉक लगाकर रखें। इसके अलावा अक्सर लोग सनरूफ खोलकर गाड़ी चलाते हैं, जो बच्चों के लिए खतरा पैदा करता है।

खास सीट 

छोटे बच्चों के लिए काम लें खास सीट

कार में छोटे बच्चे को ले जा रहे हैं तो उसे सामान्‍य सीट पर नहीं बिठाना चाहिए। इसकी जगह बाजार में उपलब्ध खास तरह की सीट काम में लेना सही रहता है। साथ ही बच्चों को चलती गाड़ी में कुछ भी खाने-पीने से रोकना चाहिए। खराब सड़क पर कोई चीज उनके गले में फंसने से दम घुट सकता है। इसके अलावा, उन्हें खड़ी कार के आस-पास खेलने से रोकना चाहिए और उन्हें वाहन शिष्टाचार सिखाना भी जरूरी है।