Page Loader
कार चलाने से पहले इन चीजों पर जरूर दें ध्यान, आराम से चलेगी गाड़ी 
गाड़ी सही स्थिति में रहकर चलाने से थकान कम होती है (तस्वीर: फ्रीपिक)

कार चलाने से पहले इन चीजों पर जरूर दें ध्यान, आराम से चलेगी गाड़ी 

Apr 28, 2024
11:55 am

क्या है खबर?

कार चलाते वक्त जितनी जरूरी सही ड्राइविंग स्किल होती है, चालक के बैठने की सही स्थिति भी उतनी ही मायने रखती है। यह ड्राइविंग को आसान और सुरक्षित बनाती है। चालक कई तरह की पॉजिशन का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में कार ड्राइविंग की सही पॉजिशन बहुत ही कम लोग जानते हैं। ड्राइविंग के दौरान गलत स्थिति में बैठने पर नुकसान भी होता है। आइये जानते हैं इससे बचने के लिए ड्राइविंग के लिए सही पॉजिशन कैसे सेट करें।

सीट एडजेस्टमेंट 

सीट को सही स्थिति में करें सेट

सही ड्राइविंग पाॅजिशन के लिए सबसे पहले क्लच, ब्रेक का आसानी से प्रयोग करने के हिसाब से सीट को एडजेस्ट करनी चाहिए। इसके लिए सीट के नीचे मौजूद लिवर को सहूलियत के हिसाब से आगे-पीछे और साइड में मौजूद लिवर से सुविधा अनुसार झुका सकते हैं। कई कार हाइट-एडजेस्टेबल सीट्स के साथ आती हैं, जिसे शरीर की लंबाई के हिसाब से ऊपर-नीचे किया सकता है। आपकी नाक कार के डैशबोर्ड के सबसे ऊंचे हिस्से के बराबर ऊंचाई पर होनी चाहिए।

बैकरेस्ट 

सही स्थिति में रखें बैकरेस्ट और हेडरेस्ट  

बैकरेस्ट के लिए सबसे अच्छी स्थिति वह है, जब आपका सिर और रीढ़ की हड्डी सीधी स्थिति में हो और आपको गाड़ी चलाने के लिए झुकना ना पड़े। हेडरेस्ट की ऊंचाई सिर के पीछे के मध्य भाग के हिसाब से होनी चाहिए। हाइट-एडजेस्टेबल स्टीयरिंग व्हील को ऐसे रखना चाहिए कि आप कोहनियां थोड़ा सा मोड़कर कलाई को व्हील के ऊपर रख सकें और घुटने व्हील से ना टकराएं। इसके अलावा साइड मिरर और रियर मिरर भी सही सेट होने चाहिए।