Page Loader
टाटा नेक्सन में मिलेगी बड़ी पैनोरमिक सनरूफ, जानिए कब देगी दस्तक 
टाटा नेक्सन बड़ी पैनोरमिक सनरूफ के साथ दस्तक देगी (तस्वीर: टाटा मोटर्स)

टाटा नेक्सन में मिलेगी बड़ी पैनोरमिक सनरूफ, जानिए कब देगी दस्तक 

May 19, 2024
04:41 pm

क्या है खबर?

टाटा मोटर्स नेक्सन की बिक्री बढ़ाने के लिए नया वेरिएंट लाने की तैयारी कर रही है। आगामी मॉडल बड़ी पैनोरमिक सनरूफ से लैस होगा, जिसे त्योहारी सीजन में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

जानकारी के अनुसार, पिछले 2 महीनों से टाटा नेक्सन की बिक्री में गिरावट हो रही है।

अप्रैल में इसकी 11,168 गाड़ियां बिकीं, जबकि पिछले साल इसी महीने में 15,002 बिकी थीं।

इससे पहले मार्च में भी 4.81 फीसदी की गिरावट के साथ 14,058 नेक्सन बिकी थीं।

आकार 

सनरूफ आकार में होगी नई महिंद्रा XUV 3XO के समान  

टाटा नेक्सन के नए वेरिएंट को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिसमें महिंद्रा XUV 3XO के समान बड़ी सनरूफ नजर आई है।

दरअसल, यह फीचर देश में काफी लोकप्रिय हो रहा है और इसकी मदद से कार निर्माता को नेक्सन की बिक्री में इजाफा होने की उम्मीद है।

डिजाइन की बात करें तो यह मौजूदा लाइनअप के समान होगा। गाड़ी में समान कट और क्रीज के साथ वैसा ही हेडलाइट सेटअप, फॉग लैंप, LED DRLs और कनेक्टेड टेललाइट मिलेंगी।

पावरट्रेन 

मौजूदा मॉडल के समान होंगे पावरट्रेन विकल्प 

नेक्सन के नए मॉडल को पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्पों में पेश किया जाएगा, जिसमें पहला 1.2-लीटर टर्बो इंजन (118bhp/170Nm) होगा, जबकि दूसरा विकल्प 1.5-लीटर टर्बो इंजन (113bhp/ 260Nm) मिलेगा।

ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 7-स्पीड DCA गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा।

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया है कि पैनोरमिक सनरूफ फीचर केवल टॉप मॉडल्स में ही पेश किया जाएगा, जिसकी कीमत 16-17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रहने संभावना है।