
गाड़ियों में क्यों जरूरी है डेड पैडल? जानिए इसके फायदे
क्या है खबर?
ज्यादातर लोगों को गाड़ियों में 3 पैडल- क्लच, ब्रेक और स्पीड के बारे में ही पता होता है, लेकिन कई गाड़ियों में चौथा पैडल भी होता है।
इसे डेड पैडल या फुटरेस्ट कहा जाता है। नाम से पता चलता है कि यह एक डेड यानी बिना किसी काम का पैडल है, लेकिन यह बहुत उपयोगी होता है। खासकर उन लोगों के लिए, जो लंबी दूरी की यात्रा करते हैं।
आइये जानते हैं डेड पैडल गाड़ियों में क्यों जरूरी है।
आरामदायक
लंबी यात्रा में दूर करता है थकान
डेड पैडल कार के पैसेंजर फ्लोरबोर्ड एरिया में सभी पैडल्स के बाईं ओर लगा होता है।
आप अपने बाएं पैर को आराम देने के लिए इस पर रख सकते हैं क्योंकि ड्राइविंग के दौरान बाएं पैर का बहुत ज्यादा इस्तेमाल नहीं होता है।
इसके अलावा, डेड पैडल आपको दुर्घटनाओं से बचाने में भी मदद कर सकता है। अगर आप अचानक ब्रेक लगाते हैं तो बाएं पैर के डेड पैडल पर होने से कार को नियंत्रित करने में मदद मिलती है।
बचाव
चोटिल होने से करता है बचाव
डेड पैडल आपको चोटिल होने से भी बचाता है। अचानक तेज ब्रेक लगाने की स्थिति में जब आपकी बॉडी आगे की तरफ जा रही होती है, तब डेड पैडल पर रखा बांया पैर सपोर्ट करता है और आप बॉडी को नियंत्रित कर पाते हैं।
डेड पैडल नहीं होने पर चालक का पैर क्लच पैडल पर ही रखा रहता है।
इससे बेवजह पैडल दबने से क्लच सक्रिय हो जाती है, जो क्लच प्लेट और इंजन में खराबी का कारण होता है।