क्यों सर्दियों में कम हो जाता है CNG कार का माइलेज? जानिए बेहतर करने का तरीका
पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छूने के कारण पिछले कुछ समय से लोगों ने CNG कारों का रुख करना शुरू कर दिया है। CNG की कीमत पेट्रोल-डीजल की तुलना में कम होने और बेहतर माइलेज ग्राहकों को इनकी तरफ आकर्षित करता है। सर्दी के दिनों में CNG कार पेट्रोल-डीजल से संचालित गाड़ियों की तुलना में अच्छा विकल्प नहीं है। इसके पीछे कई कारण है। आइए जानते हैं सर्दियों में CNG गाड़ियों का माइलेज क्यों गिरता है।
ठंड से जम जाती है CNG
गाड़ियों का माइलेज कई चीजों पर निर्भर करता है। CNG कारों में फ्यूल की आपूर्ति प्रभावित होने से इस पर असर होता है। ठंड के दिनों में जिस तरह घर में LPG सिलेंडर के अंदर गैस जम जाती है। इसी तरह कार CNG सिलेंडर में गैस जम जाती है। इस कारण इंजन तक गैस की आपूर्ति सही से नहीं हो पाती है, जिससे माइलेज घट जाता है। दूसरी तरफ पेट्रोल के न जमने से माइलेज पर कोई असर नहीं पड़ता।
ठंड में आ सकती हैं ये समस्याएं
इसके अलावा CNG आपूर्ति का दबाव कम होने और ठंडी हवा के अंदर जाने से कार के इंजन को चालू होने में समस्या आती है। ड्राइविंग के दौरान भी इंजन बंद हो सकता है। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान ज्यादा गिरने पर गैस बर्फ बन सकती है, जिससे इंजन सेंसर खराब हो जाएगा। इसके अलावा ठंड से फ्यूल और फ्यूल फिल्टर में नमी, बर्फ या गंदगी जमा होने की संभावना रहती है, जिससे इंजन चालू होने में परेशानी होगी।
इस तरह सुधार सकते हैं माइलेज
सर्दियों में CNG कार कार माइलेज बेहतर करने के लिए सुबह के वक्त पहली बार इंजन को पेट्रोल पर चालू करना चाहिए, जिससे समस्या नहीं आती और माइलेज भी सुधरता है। इसके अलावा टायरों में हवा का दबाव सही रखें, जिससे इंजन पर दबाव कम पड़ता है। घिसा-पिटा क्लच इंजन की शक्ति को पहियों तक स्थानांतरित होने से रोक सकता है। खराब एयर फिल्टर इंजन में वायु-ईंधन मिश्रण दहन प्रक्रिया में समस्या पैदा कर सकता है। इन्हें तुरंत बदलवा दें।