दिल्ली-NCR में CNG की कीमत में वृद्धि, जानें अब कितने रुपये में मिलेगी
क्या है खबर?
कमरतोड़ महंगाई के बीच दिल्ली-NCR के लोगों के लिए बुरी खबर है। 23 नवंबर सुबह 6ः00 बजे से राष्ट्रीय राजधानी समेत आसपास के इलाकों में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) की कीमतों में प्रति किलोग्राम 1 रुपये की वृद्धि की गई है।
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, दिल्ली में CNG की कीमत 74.59 रुपये से बढ़कर 75.59 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।
नोएडा में कीमतें बढ़ी हैं, लेकिन हरियाणा में घटी हैं।
दाम बढ़े
कहां कितनी बढ़ी-घटी कीमतें?
CNG की कीमतें नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी 1 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ी हैं। नोएडा में पहले CNG 80.20 रुपये प्रति किलोग्राम थी, जो बढ़कर अब 81.20 रुपये हो गई है।
इसी तरह गाजियाबाद में इसकी कीमत 79.20 रुपये की जगह अब 80.20 रुपये प्रति किलो हो गई है। हापुड़ में भी गैस की यही कीमत रहेगी।
हरियाणा के रेवाड़ी में CNG की कीमत घटकर 82.20 रुपये प्रति किलो से 81.20 रुपये प्रति किलो हो गई है।
झटका
अगस्त में भी बढ़ी थीं कीमतें
IGL की ओर से अगस्त के बाद नवंबर में CNG की कीमतें बढ़ाई गई हैं। इससे पहले 23 अगस्त को कीमतें 1 रुपये प्रति किलो बढ़ाई गई थीं। इससे पहले जुलाई में दाम घटे थे।
बता दें कि दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में अधिकांश वाहन CNG वाहन से चलते हैं। इससे आने वाले दिनों में CNG से चलने वाले ऑटो और टैक्सी के अलावा उबर और ओला कैब के किराये बढ़ सकते हैं।