नई होंडा अमेज से लेकर किआ साइरोस तक इस महीने देंगी दस्तक, जानिए कितनी होगी कीमत
2024 खत्म होने जा रहा है और साल के अंतिम महीने में कुछ कार निर्माता अपने नए मॉडल उतारने की तैयारी कर रही हैं। इस दौरान होंडा, टोयोटा, किआ मोटर्स से लेकर हुंडई मोटर कंपनी जैसी कंपनियां अपनी नई गाड़ियां भारतीय बाजार में दस्तक दे सकती हैं। इनमें कुछ मौजूदा के अपडेटेड वर्जन हाेंगे, तो कुछ नए मॉडल होंगे। आइये जानते हैं कार निर्माता दिसंबर में कौन-सी गाड़ियां भारत में पेश कर सकती हैं।
कल घोषित होंगी सभी वेरिएंट्स की कीमत
कार निर्माता स्कोडा अपनी कॉम्पैक्ट SUV काइलाक की शुरुआती कीमत घोषित कर चुकी है, लेकिन कल (2 दिसंबर) को सभी वेरिएंट की कीमत का खुलासा करेगी। इसके साथ ही गाड़ी के लिए बुकिंग भी खोली जाएगी। काइलाक आकर्षक लुक के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन, 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, आगे की हवादार और पावर्ड सीट्स, ऑटो AC और वायरलेस फोन चार्जर जैसी सुविधाओं से लैस है। इसमें 1-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन पेश किया है और शुरुआती कीमत 7.89 लाख रुपये है।
बिल्कुल नए अवतार में आएगी नई अमेज
जापानी कंपनी होंडा 4 दिसंबर को नई जनरेशन की अमेज को लॉन्च करने जा रही है। इसका डिजाइन पूरी तरह से बदला हुआ होगा और अब यह बेबी होंडा सिटी जैसी दिखती है। नई होंडा अमेज में बड़ी टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जर और सिटी में देखे गए लेनवॉच कैमरे जैसी सुविधाएं मिल सकती है। इसके अलावा ऑटो AC, क्रूज कंट्रोल के साथ 1.2-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मौजूदा मॉडल जैसा होगा और शुरुआती कीमत 7.5 लाख रुपये के आस-पास होगी।
शानदार सुविधाओं के साथ दस्तक देगी नई कैमरी
टोयोटा की नई कैमरी 11 दिसंबर को भारत में दस्तक देगी, जिसके डिजाइन को ताजा किया है। इसमें बड़ी ग्रिल, शार्प LED हेडलाइट्स और टेल लाइट्स के साथ नए 19-इंच के अलॉय व्हील शामिल हैं। केबिन के अंदर 12.3-इंच की बड़ी टचस्क्रीन और 12.3-इंच ड्राइवर डिस्प्ले और 10-इंच का हेड-अप डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, कनेक्टेड कार तकनीक, ड्यूल-जोन AC, पावर्ड और मेमोरी फंक्शन के साथ हवादार/गर्म सीट शामिल हैं। इसकी कीमत 50 लाख रुपये के आस-पास रखी जा सकती है।
सोनेट और सेल्टोस के बीच स्थित होगी नई साइरोस
दक्षिण कोरियाई किआ मोटर्स अपनी नई साइरोस को 19 दिसंबर को पेश कर सकती है, जिसे किआ सोनेट और सेल्टोस के बीच रखा जाएगा। फीचर्स के मामले में इसमें सोनेट और सेल्टोस जैसा ही ड्यूल-डिस्प्ले सेटअप, ऑटो AC, पैनोरमिक सनरूफ, हवादार फ्रंट सीट्स और वायरलेस फोन चार्जर मिल सकता है। इसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन विकल्प मिलने की उम्मीद है और शुरुआती कीमत 9 लाख रुपये के करीब होगी।
ICE मॉडल से मिलती-जुलती होगी क्रेटा EV
हुंडई की क्रेटा EV जनवरी, 2025 में लॉन्च होगी, लेकिन इससे पहले कंपनी इसी महीने गाड़ी को पेश कर सकती है। अभी तक सामने आई तस्वीरों के अनुसार हुंडई क्रेटा के इलेक्ट्रिक वर्जन का डिजाइन ICE मॉडल से मिलता-जुलता होगा। हालांकि, इलेक्ट्रिक वाहन के अनुरूप इसकी ग्रिल और कुछ अन्य बदलाव होंगे। इसमें 400 किलाेमीटर से अधिक रेंज वाली बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर मिलने की संभावना है। इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 20 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) हो सकती है।