LOADING...
मारुति की 6 लाख CNG कार बेचने की योजना, जानिए पिछले वित्त वर्ष में कितनी बिकीं
मारुति सुजुकी ने पिछले वित्त वर्ष में 4.5 लाख CNG कार बेची हैं (तस्वीर: मारुति सुजुकी)

मारुति की 6 लाख CNG कार बेचने की योजना, जानिए पिछले वित्त वर्ष में कितनी बिकीं

Apr 30, 2024
09:19 am

क्या है खबर?

देश में भले ही इलेक्ट्रिक कारों की तरफ लोगों का रुझान बढ़ रहा हो, लेकिन मारुति सुजुकी का ध्यान अभी भी CNG कारों पर है। दिग्गज कार निर्माता वित्त वर्ष 2025 में 6 लाख से अधिक CNG कार बेचने की योजना बना रही है। अगर, कंपनी यह लक्ष्य हासिल कर लेती है, तो यह वित्त वर्ष 2024 में बेचे गए 4.5 लाख CNG वाहनों की तुलना में सालाना आधार पर 30 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि होगी।

बिक्री 

पहली बार CNG वाहन बिक्री 5 लाख के पार 

मारुति सुजुकी की ओर से पिछले साल बेची गई हर 4 कारों में से एक CNG पावरट्रेन से लैस थी। वित्त वर्ष 2024 में CNG वाहनों की कुल बिक्री पहली बार 5 लाख को पार कर 6.24 लाख पर पहुंच गई, जो इस सेगमेंट में 15 प्रतिशत की सालाना बढ़त है। इस दौरान मारुति ने CNG कारों में 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज करते हुए 4.55 लाख की बिक्री हासिल की है।

बाजार हिस्सेदारी 

मारुति की CNG बाजार में हिस्सेदारी 70 फीसदी से ज्यादा 

कार निर्माता के CNG पोर्टफोलियो में ऑल्टो K10 हैचबैक से लेकर मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा SUV जैसे एक दर्जन से अधिक मॉडल हैं। ग्राहकों के लिए ज्यादा विकल्प होने के कारण इसकी CNG बाजार में हिस्सेदारी 73 प्रतिशत से अधिक है। दूसरी तरफ पिछले कुछ सालों में मारुति के अलावा टाटा मोटर्स और हुंडई मोटर कंपनी के इस सेगमेंट में नए मॉडल आने और तेजी से बढ़ते CNG स्टेशन की संख्या ने ऐसे वाहनों की मांग को बढ़ावा दिया है।