
ब्रेक लगाने पर क्यों हिलता है कार का अगला हिस्सा? ये हो सकते हैं कारण
क्या है खबर?
ब्रेक लगाने पर आपकी कार का अगला हिस्सा हिलता है तो यह इस बात का संकेत है कि टायर, ब्रेक या सस्पेंशन ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा गाड़ी चलाते समय आप कुछ और लक्षणों को देखकर यह पता लगा सकते हैं इसके पीछे क्या कारण है। गाड़ी खराबी को पहले से पहचान लिया जाए तो बड़ी दिक्कत होने से रोकी जा सकती है। आइये जानते हैं ब्रेक लगाने पर कार का अगला हिस्सा क्यों हिलता है।
टायर
खराब टायर बन जाते हैं इस समस्या की वजह
आगे के टायर गंजे हो गए हैं या असमान रूप से घिस गए हैं तो ब्रेक लगाने पर गाड़ी में कंपन हो सकता है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि टायर सड़क के साथ एकसमान घर्षण पैदा करने में असमर्थ होते हैं, जिससे कंपन होता है। इसके अलावा बारिश या बर्फबारी वाली सड़कों पर गाड़ी को कंट्रोल करने में परेशानी आना या टायरों से कर्कश आवाज आना या स्टीयरिंग व्हील के हिलने पर भी यह समस्या आ सकती है।
ब्रेक सिस्टम
ब्रेक सिस्टम की खराबी से हो सकता है कंपन
रोटर रिम के पीछे लगी धातु की डिस्क होती हैं, जिस पर ब्रेक पैड दबाव डालकर घर्षण पैदा कर गाड़ी रोकते हैं। अगर, रोटर टेढ़े-मेढ़े हैं तो ब्रेक समान रूप से नहीं लगेंगे। इससे ब्रेक लगाते समय कार का अगला हिस्सा डगमगा सकता है। ब्रेक पैड ज्यादा घिसने पर भी ब्रेकिंग के दौरान बीच-बीच में कंपन हो सकता है। कैलिपर्स ब्रेक पैड को अपनी जगह पर बनाए रखते हैं। इनके चिपके होने पर भी यह समस्या आ सकती है।
एलाइनमेंट
खराब एलाइनमेंट बिगाड़ सकता है चाल
कार का एलाइनमेंट टायर्स के कोण को दर्शाता है। अगर यह बिगड़ जाए तो टायर थोड़ी अलग दिशा में होगा। इससे कार तेज गति में चलने या ब्रेक लगाने पर हिल सकती है। सस्पेंशन सिस्टम टायर्स को सड़क पर मजबूती से टिकाए रखने का काम करता है। अगर सस्पेंशन में CV जॉइंट, शॉक एब्जॉर्बर, स्प्रिंग या बॉल जॉइंट खराब होने पर भी यह परेशानी आ सकती है। टायर का कोई नट ढीले होना भी इसका एक कारण है।