Page Loader
इनकम टैक्स पोर्टल में नहीं कर पा रहे लॉग-इन, यह तरीका काम कर देगा आसान 
आप नेट बैंकिंग के माध्यम से भी ITR दाखिल कर सकते हैं (तस्वीर: फ्रीपिक)

इनकम टैक्स पोर्टल में नहीं कर पा रहे लॉग-इन, यह तरीका काम कर देगा आसान 

Jul 05, 2025
04:57 pm

क्या है खबर?

कई लोग वित्त वर्ष 2024-25 का इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल करने की तैयारी में जुटे हैं, जिसकी अंतिम तारीख 15 सितंबर है। आप भी ITR भरने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन इनकम टैक्स पोर्टल की लॉग-इन ID और पासवर्ड भूल गए हैं तो आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है। आज हम आपको ऐसा तरीका बता रहे हैं, जिससे आपको कोई परेशानी नहीं आएगी। आइये जानते हैं इनकम टैक्स पोर्टल के अलावा आप कैसे रिटर्न दाखिल कर सकते हैं।

नेट बैंकिंग 

नेट बैंकिंग से दाखिल करें ITR

देश के अधिकांश बैंक अपनी नेट बैंकिंग सर्विस के जरिए ई-फाइलिंग पोर्टल पर लॉग-इन की सुविधा दे रहे हैं। यह समय पर रिटर्न फाइल करने का सुरक्षित और आसान तरीका है। यह देखने के लिए कि आपका बैंक यह सुविधा दे रहा है या नहीं, आप इनकम टैक्स ई-फाइलिंग वेबसाइट पर नेट बैंकिंग का ऑप्शन देख सकते हैं या सीधे अपने बैंक से पूछ सकते हैं। यह प्रक्रिया बेहद ही आसान है और चरणबद्ध तरीकों से पता कर सकते हैं।

तरीका 

इस तरह से दाखिल करें ITR 

इसके लिए आपको नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग-इन करना होगा। अब 'पेमेंट्स एंड ट्रांसफर्स' में जाएं। फिर 'मैनेज युअर टैक्सेज' पर क्लिक करना है। यहां 'इनकम टैक्स ई-फाइलिंग' का विकल्प चुनकर कर आप सीधे इनकम टैक्स पोर्टल पर पहुंच जाएंगे। यहां आप पोर्टल का पासवर्ड डाले बिना ही ITR फाइल कर सकते हैं। इसमें आपको क्विक ई-फाइल ITR, अपलोड रिटर्न, फॉर्म 26AS, टैक्स कैलकुलेटर, डाउनलोड ITR और ई-पे टैक्स जैसी और भी कई सर्विसेज मिलेंगी।