Page Loader
क्या पानी की बोतल से हो सकती है कार दुर्घटना? यहां समझिए कारण  
कार में पानी की बोतल ब्रेक को बाधित कर सकती है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

क्या पानी की बोतल से हो सकती है कार दुर्घटना? यहां समझिए कारण  

Jul 05, 2025
03:57 pm

क्या है खबर?

सफर के दौरान हर कोई कार में पानी की बोतल लेकर चलता है, लेकिन इसे रखने को लेकर असावधानी बरतना घातक साबित हो सकता है। चालक सीट के आस-पास बोतल रखना हादसे का कारण बन जाता है। 2024 में देहरादून में पानी की खाली बोतल से हुई कार दुर्घटना में 6 युवकों की जान चली गई। इससे पहले और बाद में ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। आइये जानते हैं पानी की बोतल कैसे कार दुर्घटना का कारण बनती है।

कारण 

बोतल के कारण ऐसे हो सकती है दुर्घटना 

कार में सीट पीछे की तरफ या गेट में पानी की बोतल रखने की जगह होती, लेकिन इसके बावजूद कई लोग इसे चालक की सीट के आस-पास या गेट में बने स्थान में रख देते हैं। इससे गाड़ी चलते समय झटकों से यह बोतल लुढ़कते हुए ब्रेक, क्लच या एक्सेलेरेटर पैडल के नीचे जाकर फंस सकती है। इससे चालक ब्रेक लगाने में असक्षम हो सकता है, जिससे अनियंत्रित गाड़ी सामने से आने वाले किसी वाहन से टकरा सकती है।

बचाव 

ऐसे करें हादसे से बचाव 

इस तरह होने वाली दुर्घटना से बचने के लिए बोतल को सीट के नीचे या चालक के पास रखने से बचें। इसके बजाय बोतल होल्डर या दूसरी तरफ की सीट के पीछे सीट कवर में रख सकते हैं। अगर, बोतल गलती से गिर जाए तो कार को तुरंत रोककर इसे हटा लें। कार चलाते समय चालक सीट के पास बोतल रखना आम आदत लग सकती है, लेकिन यह छोटी-सी लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।