
डाटा सुरक्षा के लिए अपने स्मार्टफोन को एन्क्रिप्ट कैसे करें?
क्या है खबर?
आज के समय में स्मार्टफोन में हमारी बहुत सी निजी जानकारी होती है। ऐसे में डिवाइस को सुरक्षित करना और उसमें एन्क्रिप्शन चालू करना बेहद जरूरी हो गया है। एन्क्रिप्शन आपके डाटा को एक कोड में बदल देता है, जिसे बिना सही पासवर्ड या पहचान के कोई नहीं पढ़ सकता। यह तरीका आपकी गोपनीयता को बचाए रखने में मदद करता है। यहां आपको आसान उपाय बताए गए हैं, जिससे आप अपने स्मार्टफोन को सुरक्षित कर सकते हैं।
#1
बिल्ट-इन एन्क्रिप्शन और पासवर्ड का सही इस्तेमाल करें
आजकल अधिकतर स्मार्टफोन में पहले से ही एन्क्रिप्शन की सुविधा होती है, जो सुरक्षा सेटिंग्स में जाकर चालू की जा सकती है। आईफोन में यह पहले से ऑन होता है, जबकि एंड्रॉयड में इसे मैन्युअली ऑन करना पड़ता है। इसके साथ ही, एक मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें, जिसमें अक्षर, अंक और चिन्ह हों। अगर आपका फोन फिंगरप्रिंट या फेस अनलॉक को सपोर्ट करता है, तो उसे भी चालू रखें।
#2
सिस्टम अपडेट और डाटा बैकअप रखें नियमित
फोन को एन्क्रिप्ट करने से पहले उसके सिस्टम को अपडेट करना जरूरी है, ताकि सभी सुरक्षा खामियों को दूर किया जा सके और डिवाइस नए खतरों से सुरक्षित रहे। इसके साथ ही, जरूरी डाटा का बैकअप लें, ताकि अगर कोई गड़बड़ी हो तो जानकारी खोने का डर न रहे और सभी जरूरी फाइलें सुरक्षित रहें। बैकअप के लिए एन्क्रिप्टेड क्लाउड स्टोरेज या सुरक्षित एक्सटर्नल डिवाइस का इस्तेमाल करें, ताकि डाटा हमेशा सुरक्षित रहे और आसानी से रिकवर किया जा सके।
#3
थर्ड पार्टी ऐप्स से मिल सकती है अतिरिक्त सुरक्षा
अगर आप और भी अधिक सुरक्षा चाहते हैं, तो भरोसेमंद थर्ड पार्टी एन्क्रिप्शन ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये ऐप्स फाइल स्टोरेज और मैसेजिंग में एन्क्रिप्शन की अतिरिक्त सुविधा देते हैं। किसी भी ऐप को इंस्टॉल करने से पहले उसकी समीक्षाएं जरूर पढ़ें और ध्यान रखें कि वह आपकी निजी जानकारी बिना जरूरत के न मांगे और आपकी गोपनीयता का पूरा ध्यान रखे और सुरक्षा मानकों का पालन करे।