Page Loader
क्या आपकी कार ज्यादा पी रही है पेट्रोल-डीजल? इन उपायों से बेहतर बनाएं माइलेज 
कार चलाने के तरीकों में बदलाव कर आप माइलेज को बेहतर बना सकते हैं (तस्वीर: अनस्प्लैश)

क्या आपकी कार ज्यादा पी रही है पेट्रोल-डीजल? इन उपायों से बेहतर बनाएं माइलेज 

Jun 09, 2025
10:25 am

क्या है खबर?

पेट्रोल-डीजल की महंगी कीमतों के कारण हर कोई गाड़ियों में ईंधन पर होने वाला खर्चा कम से कम करना चाहता है। इसके लिए गाड़ियों से अधिकतम माइलेज निकालना बेहद जरूरी होता है। ज्यादातर लोग खरीदते समय भी बेहतर ईंधन दक्षता वाली कार को प्राथमिकता देते हैं, लेकिन वो उससे कंपनी द्वारा बताए आंकड़ों के बराबर माइलेज नहीं ले पाते हैं। आज हम आपको कुछ आसान तरीके बता रहे है, जो गाड़ी का माइलेज बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।

रखरखाव 

नियमित रखरखाव से होगा फायदा

नियमित रखरखाव: समय पर इंजन ऑयल और एयर फिल्टर बदलने के साथ नियमित रखरखाव इंजन को सही रखता और ईंधन की खपत में कमी लाता है। एयर प्रेशर: टायर का प्रेशर चेक करते रहना चाहिए। कम हवा वाले टायर माइलेज को 3 फीसदी तक कम कर सकते हैं। उचित रफ्तार: गाड़ी की रफ्तार 50-65 किमी/घंटा के बीच रखना बेहद जरूरी है। हाइवे पर क्रूज कंट्रोल का उपयोग करें। तेज गति और ब्रेक लगाने से ईंधन दक्षता कम होती है।

ईंधन-लुब्रिकेंट

गुणवत्तापूर्ण ईंधन और लुब्रिकेंट से क्या होगा असर? 

निष्क्रिय अवस्था बंद करें इंजन: कार ट्रैफिक जाम या ट्रैफिक सिग्नल पर ज्यादा देर रुकी हुई तो इंजन को बंद कर दें, जिससे अनावश्यक पेट्रोल की खपत कम होगी। गुणवत्तायुक्त फ्यूल और लुब्रिकेंट: उच्च गुणवत्ता वाला ईंधन इंजन को साफ रखते हुए और अच्छा लुब्रिकेंट इंजन घर्षण को कम कर ईंधन खपत कम करता है। ओवरलोड: निर्धारित से अधिक सामान रखने से नुकसान होता है। अतिरिक्त 100 किग्रा से ईंधन दक्षता 5 फीसदी तक कम हो जाती है।

अलॉय व्हील्स 

अलॉय व्हील्स लगवाने से माइलेज पर क्या पड़ेगा प्रभाव?

अलॉय व्हील्स लगवाना: स्टील रिम्स की जगह अलॉय व्हील्स लगवाना माइलेज के लिए अच्छा है। वजन में हल्के होने के कारण ये ईंधन की खपत कम करते हैं। वार्म स्टार्ट: लंबे समय से खड़ी कार को स्टार्ट करते ही ड्राइव शुरू कर देना ईंधन खपत बढ़ाता है। इसलिए, कुछ सेकेंड इंजन चालू रहने के बाद ड्राइव पर जाएं। यात्रा की योजना: यात्रा के लिए छोटे मार्ग का चयन करें और जाम से बचने के लिए नेविगेशनल ऐप्स का उपयोग करें।