
कार में ये मॉडिफिकेशन पड़ सकते हैं भारी, रद्द हो जाएगी वारंटी
क्या है खबर?
नई कार के साथ कंपनियां उसके साथ कुछ साल की वारंटी देती हैं। इस वारंटी अवधि के अंदर कार में कोई गड़बड़ी या खराबी आती है तो आप उसे बिना एक पैसा खर्च किए ठीक करवा सकते हैं। वारंटी के साथ कुछ शर्तें जुड़ी होती हैं, जिनसे अधिकांश लोग बेखबर होते हैं। क्या आप जानते हैं मॉडिफिकेशन कराने से वारंटी रद्द हो जाती है। आज हम आपको ऐसे मॉडिफिकेशन बता रहे हैं, जिससे आप वारंटी का लाभ खो सकते हैं।
वायरिंग
बाहर से वायरिंग लगवाना पहुंचा सकता है नुकसान
बाहरी वायरिंग: गाड़ी में इलेक्ट्रिकल वायरिंग से संबंधित कोई अपग्रेड जो बैटरी या इलेक्ट्रिकल यूनिट को नुकसान पहुंचा सकता हो। गाड़ी की वारंटी को रद्द कर सकता है। घटिया गुणवत्ता की आफ्टरमार्केट एक्सेसरीज से भी वारंटी का नुकसान हो सकता है। आफ्टरमार्केट एग्जॉस्ट: कई लोग असली स्पोर्ट्स कार की तरह तेज आवाज पैदा करने के लिए अपनी गाड़ी में एक भारी एग्जॉस्ट लगवाते हैं। अगर इससे इंजन में कोई खराबी आती है तो इसकी वारंटी शून्य हो जाएगी।
चेसिस
चेसिस में ये बदलाव कर देंगे वांरटी खत्म
चेसिस मॉडिफिकेशन: कार की बॉडी या चेसिस में मॉडिफिकेशन नुकसान पहुंचा सकता है। इससे गाड़ी की संरचना प्रभावित होती है। सनरूफ लगाना, दरवाजों और सस्पेंशन में बदलाव, ग्राउंड क्लीयरेंस बढ़ाना, बहुत बड़े व्हील लगवाना, एरोडायनामिक्स और डिजाइन को प्रभावित करने वाली एक्सेसरीज लगाना वारंटी को रद्द कर सकता है। इंजन में परिवर्तन: गति या प्रदर्शन बढ़ाने के लिए या दूसरे ईंधन के इस्तेमाल के लिए इंजन कोई बदलाव या ECU को फिर से मैप करना वारंटी के लिए खतरा है।