खरीदना चाहते हैं नई CNG कार? हाल ही में लॉन्च इन विकल्पों पर करें विचार
देश में CNG वाहनों को काफी पसंद किया जा रहा है। ये पेट्रोल-डीजल से चलने वाले वाहनों से सस्ता और ग्रीन फ्यूल आधारित विकल्प है। यही वजह है कि लोग अब पारंपरिक ICE वाहनों को छोड़ नये इलेक्ट्रिक वाहन (EV) और CNG कार की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। अगर आप भी एक अच्छी CNG गाड़ी की तलाश में हैं तो हम आपके लिए हाल ही में लॉन्च हुई कुछ नई CNG गाड़ियों के बारे में जानकारी लाये हैं।
मारुति सुजुकी ऑल्टो S-CNG: कीमत 5.95 लाख रुपये से शुरू
पिछले महीने ही मारुति सुजुकी ने अपनी ऑल्टो K10 के S-CNG वेरिएंट को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। देश में यह कंपनी की 13वीं CNG कार है और इसमें 1.0-लीटर का K10C पेट्रोल इंजन दिया गया है। कार में ऑटो डोर लॉक और USB पोर्ट दिए गए हैं। वहीं कार के अन्य सभी फीचर्स इसके फेसलिफ्ट मॉडल के समान ही हैं। यह एक किलो CNG में 33.85 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।
टोयोटा ग्लैंजा CNG: कीमत 8.43 लाख रुपये से शुरू
टोयोटा ग्लैंजा मारुति सुजुकी बलेनो का रिबैज वर्जन है। इसमें मस्कुलर बोनट, क्रोम आउटलाइन के साथ ब्लैक-आउट ग्रिल, चौड़ा एयर डैम, पावर एंटेना और रूफ-माउंटेड स्पॉइलर भी दिए गए हैं। ग्लैंजा CNG को नवंबर में लॉन्च किया गया था। कार में 5-सीटर केबिन दिया गया है। इसमें फ्लैट बॉटम स्टेयरिंग व्हील, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक नया 9-इंच का टचस्क्रीन सिस्टम भी है। एक किलो CNG में यह कार 30.61 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।
टाटा टियागो NRG iCNG: कीमत 7.4 लाख रुपये से शुरू
टाटा टियागो NRG iCNG एक किलो CNG में 26.49 तक की दूरी तय करने में सक्षम है। इस कार में एक स्कल्पटेड बोनट, एक स्लीक ग्रिल, स्किड प्लेट्स, रूफ रेल्स, रैप-अराउंड टेललाइट्स और डिजाइनर कवर्स के साथ 15-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसमें एक ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड, प्रीमियम फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, हरमन साउंड सिस्टम और डुअल एयरबैग दिए हैं। यह 1.2 लीटर स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड इंजन से बिजली खींचता है, जो 73hp/95Nm उत्पन्न करता है।
मारुति सुजुकी XL6 CNG: कीमत 12.24 लाख रुपये से शुरू
मारुति ने अक्टूबर में भारत में मारुति सुजुकी XL6 को CNG वेरिएंट में लॉन्च किया था। यह पहली बार है, जब कंपनी अपनी नेक्सा मॉडल को CNG-किट के साथ उतारा है। इसमें 1.5-लीटर का ड्यूल-जेट K15C इंजन दिया गया है। यह गाड़ी एक किलो CNG में 20.7 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। साथ ही इसमें एंड्रायड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी दिया गया है।