आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर क्यों नहीं चुने गए?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बीते बुधवार (15 जून) को आयरलैंड दौरे में होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा की। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को मुख्य खिलाड़ियों की गैर-मौजूदगी में टीम की कमान सौपीं गई। वह पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टीम की अगुआई करेंगे। दूसरी तरफ इस समय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत और प्रमुख बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को नहीं चुना गया है। इनके टीम से बाहर होने का कारण जानते हैं।
आयरलैंड दौरे के लिए ये अहम ऐलान हुए
पंड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में कप्तानी में प्रभावित किया था और अपनी टीम गुजरात टाइटंस (GT) को खिताब जिताया था। उन्हें भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है। वहीं अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। IPL 2022 में बल्ले से कमाल करने वाले राहुल त्रिपाठी को पहली बार भारतीय टीम में मौका मिला है। संजू सैमसन की वापसी हुई है जबकि सूर्यकुमार भी फिट होकर टीम में वापस लौटे हैं।
आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम
टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हूडा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आर बिश्नोई, हर्षल पटेल , आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।
टेस्ट टीम में शामिल होने के चलते आयरलैंड नहीं जाएंगे पंत और अय्यर
पंत और अय्यर को आयरलैंड दौरे से आराम नहीं दिया है बल्कि भारतीय टीम के कार्यक्रम को देखते हुए उन्हें नहीं चुना गया है। बता दें भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के ठीक बाद 26 और 28 जून को आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलनी है। वहीं भारत को इंग्लैंड में 01 जुलाई से एक टेस्ट (पिछले साल स्थगित हुआ) खेलना है, जिसकी तैयारियों को ध्यान में रखते हुए पंत और अय्यर को टी-20 टीम में रखा है।
24 जून से इंग्लैंड में अभ्यास मैच खेलेगी भारतीय टीम
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 19 जून को टी-20 सीरीज समाप्त होगी। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट से पहले भारतीय टीम 24 से 27 जून तक लीसेस्टरशायर के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी। ऐसे में पंत और अय्यर अभ्यास मैच के जरिए टेस्ट मैच की अच्छी तैयारी कर सकेंगे। ये दोनों खिलाड़ी मौजूदा टी-20 सीरीज के ठीक बाद इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेंगे। बता दें विराट कोहली समेत कुछ भारतीय टेस्ट खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे के लिए आज रवाना हो चुके हैं।
पिछले साल स्थगित हुआ पांचवा टेस्ट जुलाई में खेलेंगी भारत और इंग्लैंड
पिछले साल जुलाई में भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा किया था, लेकिन पांचवां टेस्ट नहीं खेला जा सका था। भारतीय कैंप में कोरोना वायरस के मामले आने के बाद इस मैच को स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद दोनों बोर्ड्स के बीच सहमति के बाद यह बचा हुआ इकलौता टेस्ट आगामी 01 जुलाई से खेला जाना तय हुआ है। पांच मैचों की सीरीज में भारत अभी 2-1 से आगे है।