MG 4 EV को ऑटो एक्सपो में पेश करेगी कंपनी, जानिए इस इलेक्ट्रिक हैचबैक के फीचर्स
देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग लगातार बढ़ रही है। ऐसे में ऑटो कंपनियां भी अपनी नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। खबर है कि MG मोटर्स भारत में अपनी इलेक्ट्रिक लाइनअप का विस्तार करने की योजना बना रही है। कंपनी 2023 ऑटो एक्सपो में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार MG 4 EV को पेश करने वाली है। आइये इस इलेक्ट्रिक हैचबैक के फीचर्स के बारे में जानते हैं।
कैसा है MG 4 का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो MG 4 EV को फ्यूचरिस्टिक लुक मिला है। इसमें तराशा हुआ बोनट, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ स्वेप्ट-बैक LED हेडलाइट्स, एक स्लोपिंग रूफ, सिल्वर स्किड प्लेट और बड़े एयरवेंट्स दिए गए हैं। हैचबैक के किनारों पर ब्लैक्ड-आउट पिलर्स, ORVM, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और डिजाइनर अलॉय व्हील्स भी हैं। पीछे की तरफ इसमें कनेक्टेड LED टेल लाइट्स और स्प्लिट-टाइप रूफ-माउंटेड स्पॉइलर भी उपलब्ध हैं, जो इसे बेहद ही आकर्षक लुक प्रदान करते हैं।
दो पावरट्रेन के विकल्प में आएगी MG 4
नई MG 4 इलेक्ट्रिक कार को दो पावरट्रेन के साथ पेश किया जा सकता है। पहला इसमें एक 168hp इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 51kWh बैटरी पैक मिल सकता है, जो एक बार चार्ज करने पर 350 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है। दूसरा इसमें 201hp मोटर के साथ 64kWh बैटरी पैक को जोड़ा जा सकता है, जो एक बार चार्ज करने पर 450 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होगा।
इन फीचर्स से लैस होगी MG 4
अंदर की तरफ MG 4 EV में प्रीमियम ड्यूल-टोन डैशबोर्ड, प्रीमियम अपहोल्स्ट्री, वैकल्पिक फुल-लेंथ ग्लास रूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, मल्टी-जोन, क्लाइमेट कंट्रोल और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ बड़ा 5-सीटर केबिन दिया गया है। इस हैचबैक में एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेमेंट सिस्टम पैक किया गया है। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें छह एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), EBD और ADAS जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
क्या होगी नई MG 4 की कीमत?
भारतीय बाजार में नई MG 4 इलेक्ट्रिक कार की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि,अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 10 लाख रुपये से 15 लाख रुपये के बीच होगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
कंपनी अपनी MG हेक्टर SUV को फेसलिफ्ट वेरिएंट पर काम कर रही है। कंपनी इस कार को 20 दिसंबर 2022 को लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस कार के डिजाइन को अपडेट किया गया है और इसके केबिन को भी अपडेट किया गया है। नए फीचर्स के तौर पर इसमें 14-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। वहीं, इसके अन्य फीचर्स इसके मौजूदा मॉडल के समान ही होंगे।