Page Loader
IPL 2022 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन कैसा रहा? जानिए आंकड़े
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान और कोच (तस्वीर- iplt20.com)

IPL 2022 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन कैसा रहा? जानिए आंकड़े

लेखन Neeraj Pandey
May 22, 2022
09:12 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में अपना आखिरी लीग मैच गंवाने वाली दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सीजन समाप्त हो चुका है। दिल्ली के लिए सीजन काफी मिला-जुला रहा। ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली लगातार दूसरे सीजन प्ले-ऑफ में जगह बनाने के करीब थी, लेकिन वे ऐसा करने में चूक गए। दिल्ली की हार का फायदा सीधे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को हुआ है। आइए जानते हैं इस सीजन कैसा रहा दिल्ली का प्रदर्शन।

निरंतरता

दिल्ली के प्रदर्शन में दिखी निरंतरता की कमी

दिल्ली ने मुंबई के खिलाफ जीत के साथ सीजन शुरु किया था, लेकिन अगले दो मैचों में उन्हें हार मिली थी। इसके बाद दिल्ली ने अगले पांच में से तीन मैच जीते। अगले चार में से फिर दो में उन्हें जीत और दो में हार मिली। अंतिम दो में से भी दिल्ली ने एक मैच गंवाया था और एक में जीत दर्ज की थी। इस निरंतरता की कमी के चलते ही वे बाहर हुए हैं।

रन

वॉर्नर ने बनाए सबसे अधिक रन

सीजन के शुरुआती दो मैच मिस करने के बावजूद डेविड वॉर्नर टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। वॉर्नर ने 12 मैचों में 48 की औसत के साथ 432 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने नाबाद 92 के सर्वोच्च स्कोर के साथ पांच अर्धशतक लगाए। लीग स्टेज खत्म होने में एक मैच बचे रहने तक वॉर्नर (52) दूसरे सबसे अधिक चौके लगाने वाले बल्लेबाज रहे थे।

विकेट

कुलदीप ने लिए सबसे अधिक विकेट

पिछले दो सीजन से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की बेंच पर दिखने वाले कुलदीप यादव को इस सीजन दिल्ली ने बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल किया और कुलदीप ने इसका परिणाम भी दिखाया। उन्होंने 14 मैचों में लगभग 20 की औसत के साथ 21 विकेट लिए हैं। वह इस सीजन दिल्ली के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। 14 रन देकर चार विकेट लेना कुलदीप का बेस्ट प्रदर्शन रहा।

कोरोना

कोरोना ने भी बढ़ाई दिल्ली की मुश्किलें

दिल्ली को इस सीजन कोरोना के मामलों से भी जूझना पड़ा था। 15 अप्रैल को उनके कैंप से कोरोना का पहला मामला सामने आया था जो एक हफ्ते में बढ़कर छह हो गया था और इसमें दो खिलाड़ी भी शामिल थे। इसके कारण उनका एक मुकाबला पुणे से शिफ्ट करके वानखेड़े में खेला गया था। इसके बाद 08 को भी उनके कैंप से कोरोना का मामला सामने आया था।