Page Loader
व्हाट्सऐप लाएगी 'व्यू वन्स ऑडियो' फीचर, इस तरह करेगा काम
यह फीचर गोपनीय जानकारी को सुरक्षित रखने में मदद कर सकता है

व्हाट्सऐप लाएगी 'व्यू वन्स ऑडियो' फीचर, इस तरह करेगा काम

Mar 25, 2023
09:40 am

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए एक नए 'व्यू वन्स ऑडियो' फीचर पर काम कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, इस फीचर के तहत भेजे गए ऑडियो मैसेज को रिसीव करने वाला व्यक्ति केवल एक बार सुन सकेगा। फोटो और वीडियो के लिए कंपनी पहले से यह फीचर दे रही है, जिसे केवल एक बार देखा जा सकता है। कंपनी फिलहाल इस फीचर पर काम कर रही है, लेकिन भविष्य के अपडेट में इसे सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी।

सुरक्षा

प्राइवेसी और सिक्योरिटी को बढ़ाएगा नया फीचर 

आगामी 'व्यू वन्स ऑडियो' फीचर संचार की सिक्योरिटी और प्राइवेसी को बढ़ाएगा। यह किसी भी ऑडियो मैसेज को निश्चित रूप से बाद में एक्सेस करने या सुनने में सक्षम होने के जोखिम को कम करता है, जो संवेदनशील और गोपनीय जानकारी को सुरक्षित रखने में मदद कर सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, यूजर्स के प्राइवेसी को और बढ़ाने के लिए कंपनी आने वाले दिनों में 'ब्लू वन्स टेक्स्ट' फीचर को भी रोलआउट कर सकती है।