#NewsBytesExplainer: 64 सालों से ग्राहकों की पसंदीदा सेडान कार रही है स्कोडा ऑक्टाविया, पढ़िए इसकी कहानी
स्कोडा ऑक्टाविया कंपनी की लाइनअप में उपलब्ध एक जबरदस्त गाड़ी रही है। यह कंपनी की प्रीमियम सेडान गाड़ी है, जो करीब 64 साल से बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी इसे हाइब्रिड इंजन के साथ लाने वाली है और इस वजह से 2022 में इस गाड़ी का उत्पादन बंद कर दिया गया। वैश्विक बाजार में आज भी इस गाड़ी का जबरदस्त क्रेज है। आज हम आपके लिए इस दमदार गाड़ी की कहानी लेकर आए हैं।
1959 में लॉन्च हुई थी स्कोडा ऑक्टाविया
स्कोडा ऑक्टाविया सेडान कार को सबसे पहले साल 1959 में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इसे 2-डोर वेरिएंट में लॉन्च किया था। कंपनी ने अपनी पहली स्कोडा ऑक्टाविया को S-440 और S-450 नाम से लॉन्च किया था। इसमें 1.1-लीटर का इंजन जोड़ा गया, जो करीब 40PS की पावर जनरेट करने में सक्षम थी। यह मॉडल करीब 110 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकता था और 7.7-लीटर पेट्रोल में यह 100 किलोमीटर की दूरी तय करती थी।
कब-कब अपडेट हुई है स्कोडा ऑक्टाविया?
लॉन्च होने के बाद 1971 में इस कार को पहला अपडेट मिला और इसमें पावरफुल इंजन जोड़ा गया। इसके बाद 1991 में ऑक्टाविया का तीसरे जनरेशन का मॉडल लॉन्च हुआ। 1996 में कंपनी ने इसे फिर अपडेट किया और गाड़ी का सेडान मॉडल लॉन्च किया। इसके बाद 2012 में ऑक्टाविया का पांचवीं जनरेशन का मॉडल लॉन्च हुआ। साल 2022 में इसमें ADAS तकनीक जोड़ी गई। अब तक कंपनी इस गाड़ी की 65 लाख यूनिट्स की बिक्री कर चुकी है।
इस वजह से सफल हुई स्कोडा ऑक्टाविया
वैश्विक बाजार में इस गाड़ी के सफल होने के 4 मुख्य कारण हैं- लुक- प्रीमियम लुक के कारण ऑक्टाविया ने ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित किया। आरामदायक केबिन- 1959 में लॉन्च हुई यह गाड़ी बेहद आरामदायक केबिन के साथ आती थी। परफॉरमेंस- बेहतर परफॉरमेंस और अधिक स्पीड के कारण ग्राहकों ने इसे खूब पसंद किया। कीमत- स्कोडा ऑक्टाविया देश में उपलब्ध एक मजबूत गाड़ी थी और भारत में इसे मात्र 10 लाख रुपये में लॉन्च किया गया था।
भारत में हो चुकी है इस गाड़ी की एक लाख यूनिट्स की बिक्री
स्कोडा ने अपनी ऑक्टाविया सेडान कार को साल 2001 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था और अब तक इस कार की एक लाख यूनिट्स की बिक्री हुई है। कंपनी इस गाड़ी को अपडेट करने वाली है और इस वजह से स्कोडा ने पिछले साल ही ऑक्टाविया गाड़ी का उत्पादन बंद कर दिया था। कंपनी ने इसे रिप्लेस करने के लिए अपनी स्कोडा स्लाविया सेडान कार को भारत में लॉन्च किया है और इसकी जबरदस्त मांग चल रही है।
यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में ऑक्टाविया को मिली है 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग
बता दें कि पिछले साल यूरो NCAP ने स्कोडा ऑक्टाविया का क्रैश टेस्ट किया था, जिसमें इस कार ने 5-स्टार रेटिंग हासिल की थी। इस गाड़ी को एडल्ट प्रोटेक्शन में 86 प्रतिशत, चाइल्ड सेफ्टी में 84 प्रतिशत, पैदल यात्रियों की सुरक्षा में 68 प्रतिशत और सेफ्टी असिस्ट सिस्टम के लिए 81 प्रतिशत अंक मिले हैं। क्रैश टेस्ट में इस्तेमाल की गई स्कोडा ऑक्टाविया में 8 एयरबैग, चाइल्ड सीट माउंट और टायर प्रेशर मोनेटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स थे।
स्कोडा ऑक्टाविया सेडान कार भारत में करेगी वापसी
स्कोडा अपनी ऑक्टाविया सेडान कार को एक बार फिर देश में लॉन्च करेगी। स्कोडा इसे हाइब्रिड इंजन और ADAS तकनीक के साथ अपडेट करेगी। इसमें ढलान वाली छत, क्रोम से घिरी ब्लैक बटरफ्लाई ग्रिल, नए डिजाइन के एयर वेंट और एकीकृत L-आकार के डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ LED हेडलाइट्स दिए गए हैं। गाड़ी में ब्लैक B-पिलर्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और 17-इंच के अलॉय व्हील्स उपलब्ध हैं। पीछे की तरफ शार्क-फिन एंटेना और स्प्लिट LED टेललैंप्स मिलता है।
हाइब्रिड इंजन के साथ आएगी नई ऑक्टाविया
पुरानी ऑक्टाविया सेडान कार में 2.0-लीटर का TSI पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 4,180 से 6,000rpm पर 188hp की पावर और 1,500 से 3,990rpm पर 320Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। रिपोर्ट्स की मानें तो अपकमिंग कार में 1.4-लीटर TSI हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो लगभग 210hp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इंजन को 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
इन फीचर्स के साथ आती है गाड़ी
फीचर्स की बात करें तो ऑक्टाविया में एंबियंट लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, रियर AC वेंट्स और फ्लैट बॉटम मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ 5-सीटर केबिन दिया गया है। इसमें 12-स्पीकर वाला केंटन ऑडियो सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 10.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। सुरक्षा के लिए इसमें 8 एयरबैग, ABS, EBD और एक रियर-व्यू कैमरा जैसे सेफ्टी दिए गए हैं।
क्या होगी नई स्कोडा ऑक्टाविया की कीमत?
नई स्कोडा ऑक्टाविया की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। इस गाड़ी के पुराने मॉडल की कीमत 27 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू थी।