व्हाट्सऐप रोल आउट कर रही 'टेक्स्ट डिटेक्शन' फीचर, यूजर्स किसी तस्वीर से कॉपी कर सकेंगे टेक्स्ट
मेटा स्वामित्व वाली इंस्टेंट मैसिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने iOS यूजर्स के लिए 'टेक्स्ट डिटेक्शन' फीचर रोल आउट कर रही है। इस फीचर के साथ यूजर्स व्हाट्सऐप पर किसी भी तस्वीर से टेक्स्ट को डिटेक्ट करके उसे कॉपी कर सकते हैं। टेक्स्ट डिटेक्शन बिल्कुल गूगल लेंस के इमेज टू टेक्स्ट फीचर जैसे काम करता है। कंपनी फिलहाल फीचर को बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही है। हालांकि, आने वाले दिनों में यह सभी iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।
टेक्स्ट डिटेक्शन की हैं कुछ सीमाएं
टेक्स्ट डिटेक्शन फीचर केवल iOS 16 पर उपलब्ध है क्योंकि व्हाट्सऐप इमेज के भीतर टेक्स्ट का पता लगाने के लिए iOS 16 API का उपयोग करता है। इसके अतिरिक्त, गोपनीयता के कारण यह फीचर 'व्यू वन्स' तस्वीरों के साथ काम नहीं करेगा। वैसे तो यूजर्स गूगल लेंस और कुछ अन्य ऐप का इस्तेमाल करके किसी इमेज से टेक्स्ट को कॉपी कर सकते हैं, लेकिन व्हाट्सऐप में ऐसा फीचर आ जाने से यूजर्स के लिए यह और आसान हो जाएगा।