व्हाट्सऐप बिजनेस यूजर्स को जल्द मिलेगा 'बूस्ट स्टेटस' फीचर, जानिए कैसे है उपयोगी
व्हाट्सऐप अपने बीटा बिजनेस टेस्टर्स के लिए एक नए 'बूस्ट स्टेटस' शॉर्टकट फीचर पर काम कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, इस शॉर्टकट फीचर की मदद से व्हाट्सऐप बिजनेस यूजर्स अपने स्टेटस को इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी शेयर कर सकेंगे। यह शॉर्टकट फीचर उन बिजनेस यूजर्स के लिए काफी उपयोगी साबित है, जिन्हें अपने व्यवसाय का प्रचार सोशल मीडिया के माध्यम से करते हैं। इससे अधिक संख्या में ग्राहक यूजर्स के व्यवसाय से जुड़ सकेंगे।
सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा फीचर
व्हाट्सऐप 'बूस्ट स्टेटस' शॉर्टकट फीचर को एंड्रॉयड और iOS दोनों ही बीटा टेस्टर्स के लिए रोल आउट कर रही है। भविष्य की अपडेट में कंपनी इस फीचर को व्हाट्सऐप बिजनेस के सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी। बूस्ट स्टेटस फीचर के अतिरिक्त व्हाट्सऐप, अपने बीटा टेस्टर्स के लिए इन दिनों प्रोफाइल आइकन ग्रुप चैट फीचर भी रोल आउट कर रही है, जिसकी मदद से यूजर्स किसी भी ग्रुप चैट में ग्रुप सदस्यों का प्रोफाइल आइकन देख सकते हैं।