
चलती गाड़ी का अचानक से फट गया टायर, जानिए हादसे से बचने के उपाय
क्या है खबर?
भीषण गर्मी के चलते इन दिनों गाड़ी के टायर फटने की संभावना बढ़ गई है। टायर फटने पर गाड़ी के पलटने, अनियंत्रित होकर दूसरी वाहन से टकराने या सड़क से उतर जाने से सवारियों की जान भी चली जाती है।
ऐसे हालात में गाड़ी को नियंत्रत करना बहुत जरूरी होता है, लेकिन कई बार हम कुछ गलतियां कर बैठते हैं, जिससे हालात और बिगड़ जाते हैं।
आइये जानते हैं कार के टायर फटने पर क्या करें और क्या न करें।
गलती
ये गलतियां करने से बचें
सड़क पर दौड़ती कार का टायर अचानक से फटने पर आप घबरा जाते हैं, जिससे कई गलत निर्णय लेकर गाड़ी से अपना नियंत्रण खो बैठते हैं।
हड़बड़ी में आप गाड़ी को रोकने के लिए अचानक से ब्रेक लगा देते हैं, जो खतरनाक हो सकता है।
गाड़ी को बीच सड़क पर अचानक रोकने से पीछे से आ रहा वाहन टकरा सकता है। एक्सलरेटर से एकदम से पैर हटाना और स्टेयरिंग व्हील को दूसरी तरफ जबरन मोड़ने से गाड़ी पलट सकती है।
तरीके
हादसे से बचने के लिए क्या करें?
टायर फटने पर सबसे पहले खुद को शांत रखें और एक्सलरेटर से धीरे-धीरे पैर हटाते हुए गाड़ी की गति कम होने दें। गाड़ी को रोकने के लिए इंजन ब्रेकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए ब्रेक को बार-बार लगाकर छोड़ें। गाड़ी की गति कम हो जाए तो टर्न इंडिकेटर और हैजर्ड लाइट्स का उपयोग करते हुए गाड़ी को सड़क किनारे उतार दें।
इसके अलावा क्रूज कंट्रोल को बंद कर दें और स्टीयरिंग व्हील को मोड़ने की जगह स्थिर रखें।