Page Loader
व्हाट्सऐप पर चैट अनलॉक कैसे करें? यहां देखें चरणबद्ध तरीका 
व्हाट्सऐप पर चैट लॉक फीचर गोपनीयता की सुविधा देता है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

व्हाट्सऐप पर चैट अनलॉक कैसे करें? यहां देखें चरणबद्ध तरीका 

Mar 08, 2025
10:29 am

क्या है खबर?

मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप पर चैट लॉक की सुविधा मिलती है, जिसकी मदद से आप गोपनीय जानकारी को दूसरों के सामने उजागर होने से बचा सकते हैं। यह फीचर पासवर्ड या बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण से संवेदनशील चैट्स को सुरक्षित करने की सुविधा देता है, जिससे केवल आप ही उन्हें देख सकते हैं। मेटा के स्वामित्व वाले इस ऐप में चैट अनलॉक करने की भी सुविधा है। आइये जानते हैं एंड्रॉयड डिवाइस में चैट अनलॉक किस तरह से किया जा सकता है।

तरीका 

ऐसे कर सकते हैं चैट अनलॉक

इसके लिए अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप खोलें और चैट सूची के शीर्ष पर स्क्रॉल करने के बाद 'लॉक्ड चैट्स' फोल्डर पर टैप करें। यहां अपने फ़िंगरप्रिंट, पिन या पैटर्न का उपयोग करके प्रमाणित करें और वह चैट चुनें, जिसे आप देखना चाहते हैं। लॉक चैट में रहते हुए कॉन्टेक्ट या ग्रुप के नाम पर टैप करें और 'चैट लॉक' पर जाएं और इसे डिसेबल कर दें। लॉक चैट अब प्रमाणीकरण के बिना मुख्य चैट सूची में वापस आ जाएगी।

फायदा 

चैट लॉक फीचर के क्या हैं फायदे?

यह फीचर आपकी व्यक्तिगत संवेदनशील चैट को दूसरों की निगाहों में आने से बचाता है। इससे सुविधा के उपयोग से आपको पूरे ऐप को लॉक करने की आवश्यकता नहीं होती। चैट लॉक किए जाने से इसकी नोटिफिकेशन भी दूसरों से छुपी हुई रहती है। इसमें आपको सुरक्षा के कई विकल्प मिलते हैं। चैट को आप पिन, पासवर्ड, फिंगरप्रिंट या फेस ID का उपयोग कर सकते हैं। इसके उपयोग से लॉक की गई चैट का अलग फोल्डर में पहुंच जाती हैं।