
रॉयल एनफील्ड फ्लाइंग फ्ली C6 की टेस्टिंग में दिखी झलक, जानिए क्या कुछ मिलेगा
क्या है खबर?
रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल फ्लाइंग फ्ली C6 को पहली बार भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इससे पहले इसे EICMA 2024 में प्रदर्शित किया गया था।
यह एक शानदार बाइक है, जिसका डिजाइन 1940 के दशक की मूल फ्लाइंग फ्ली से मिलता-जुलता है।
इसकी एक खास विशेषता है आगे की तरफ जालीदार एल्युमीनियम गर्डर फोर्क्स है। इस सेटअप का इस्तेमाल 1930 के दशक से पहले की कई बाइक्स में किया जाता था।
लुक
बाइक में मिलेगा क्लासिक लुक
सामने आई फ्लाइंग फ्ली C6 में आर्टिकुलेटिंग मडगार्ड भी है, जो बेहतर व्हील क्लीयरेंस और मौसम से बेहतर सुरक्षा प्रदान करता है।
इलेक्ट्रिक बाइक में रेट्रो-स्टाइल गोलाकार हेडलैंप के साथ गोलाकार रियरव्यू मिरर और टेललैंप शामिल हैं, जो पुराने दिनों के डिजाइन को दर्शाते हैं।
लेटेस्ट बाइक में कलर डिजिटल कंसोल दिया है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ बैटरी स्तर, स्पीडोमीटर और रेंज जैसी कई जानकारी प्रदर्शित करता है। इसमें प्रदर्शन और रेंज के हिसाब से राइड मोड दिए हैं।
सुविधा
इन सुविधाओं से लैस है बाइक
आगामी बाइक में खास विशेषता दिखावटी फ्यूल टैंक पर स्थित बैकलिट पावर बटन है। साइड पैनल में डिजाइन किए गए खांचे हैं, जो वायुगतिकी को बेहतर बनाने और अधिकतम कूलिंग सुनिश्चित करने के लिए हवा को चैनल करेंगे।
चौड़े और पीछे की ओर खींचे गए हैंडलबार और सेंटर में स्थित फ़ुटपेग के साथ राइडिंग स्टांस काफी आरामदायक है।
इसमें एक हटाने योग्य पिलियन सीट, 19-इंच के अलॉय व्हील, पीछे मोनो-शॉक सस्पेंशन और दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक होंगे।
पावरट्रेन
ऐसा होगा बाइक का इलेक्ट्रिक पावरट्रेन
फ्लाइंग फ्ली C6 में बेल्ट फाइनल ड्राइव से जुड़ी एक मिड-माउंटेड परमानेंट मैग्नेट इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया जाएगा। यह सेटअप एक बेहतरीन परफॉरमेंस सुनिश्चित करता है।
इसमें पावर देने के लिए फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाला बैटरी पैक मिलेगा, जो लगभग 200 किलोमीटर की रेंज दे सकता है। इसमें कॉर्नरिंग और स्विचेबल फंक्शन के साथ ड्यूल-चैनल ABS भी होगा।
इस बाइक की कीमत भारत में 4.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है।