LOADING...
ओवल टेस्ट: मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने चटकाए 4-4 विकेट, जानिए उनके शानदार आंकड़े 
मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा छा गए (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

ओवल टेस्ट: मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने चटकाए 4-4 विकेट, जानिए उनके शानदार आंकड़े 

Aug 01, 2025
11:02 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ घातक गेंदबाजी की है। दोनों ने 4-4 विकेट अपने नाम किए। उनकी शानदार गेंदबाजी के कारण इंग्लैंड की पहली पारी सिर्फ 247 रन पर समाप्त हो गई। सिराज ने अपने टेस्ट करियर में 7वीं बार 4 विकेट हॉल लिया। वहीं, कृष्णा ने अपने टेस्ट करियर में पहली बार ये कारनामा किया। आइए दोनों के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

गेंदबाजी

ऐसी रही सिराज की गेंदबाजी 

सिराज ने 16.2 ओवर गेंदबाजी की और 1 मेडन के साथ 86 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने ओली पोप (22), जो रूट (29), हैरी ब्रूक (53) और जैकब बेथल (6) को अपना शिकार बनाया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 200 विकेट भी पूरे किए। वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा 18 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने हैं। सिराज ने बेन स्टोक्स को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने इस सीरीज में 4 टेस्ट मैच खेलकर 17 विकेट चटकाए थे।

बॉलिंग

ऐसी रही कृष्णा की गेंदबाजी 

कृष्णा ने 16 ओवर गेंदबाजी की और 1 मेडन के साथ 62 रन देकर 4 विकेट झटके। उन्होंने क्रॉली (64), जेमी स्मिथ (8), जेमी ओवरटन (0) और गस एटिंकसन (11) को अपना शिकार बनाया। इस सीरीज में कृष्णा को 3 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला है, जिसकी 5 पारियों में उन्होंने लगभग 40 की औसत से 10 विकेट अपने नाम किए हैं। यह उनके टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन भी है।

करियर

सिराज के टेस्ट करियर पर एक नजर 

सिराज ने पहला टेस्ट मैच साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 41 मुकाबले खेले हैं और इसकी 75 पारियों में 30 से ज्यादा की औसत से 118 विकेट झटके हैं। उन्होंने 4 बार 5 विकेट हॉल और 7 बार 4 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/15 का रहा है। इस खिलाड़ी ने अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा विकेट (45*) इंग्लैंड के खिलाफ लिए हैं।

जानकारी

ऐसा रहा है कृष्णा का टेस्ट करियर 

कृष्णा ने पहला टेस्ट मैच 2023 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने 6 टेस्ट की 10 पारियों में 35 की औसत से 18 विकेट चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/62 विकेट का रहा है।