सर्दी के मौसम में कार बीच रास्ते में नहीं देगी धोखा, ऐसे करें रखरखाव
मानसून की बारिश गुजरने के बाद अब सर्दी दस्तक देने वाली है। मौसम में बदलाव के साथ जिस तरह से हम अपने शरीर को तैयार करते हैं, ठीक वैसे ही आपकी गाड़ी को भी रखरखाव की जरूरत होती है। इससे न केवल कार का जीवनकाल बढ़ेगा, बल्कि बिना किसी परेशानी की यात्रा के साथ मरम्मत की लागत भी कम हो सकती है। आइए जानते हैं सर्दी के आने से पहले अपनी गाड़ी को किस तरह से तैयार कर सकते हैं।
लाइट्स को पहले से करा लें ठीक
सर्दियों के दौरान कई इलाकों में कोहरे रहता है, जिससे सड़क पर दृश्यता काफी कमजोर पड़ जाती है। ऐसी स्थिति में कार की ड्राइविंग करना चुनौतीपूर्ण होने के साथ हादसे को भी न्योता देता है। इस समस्या से निपटने के लिए गाड़ी के लाइटिंग सेटअप को बेहतर रखना बहुत जरूरी है। इसके लिए हेडलैंप, टेललाइट्स, टर्न इंडिकेटर्स और रिवर्स लाइट्स की पहले से ही मरम्मत करा लें। लाइट्स सही स्थिति में होने पर सड़क पर अच्छे से देख सकेंगे।
सही हालत में रखें बैटरी
ठंड के मौसम में गाड़ी की बैटरी में चार्जिंग तेजी से खत्म होती है, ऐसे में बीच रास्ते में मुश्किल आ सकती है। इसलिए, सर्दी में लंबी यात्रा करने से पहले बैटरी का चार्जिंग लेवल जांच लें और अगर बैटरी खराब है तो उसे बदलवा दें। पहले इंजन ऑयल और कूलेंट का स्तर जांच लें। अगर, वह निर्धारित लेवल से कम है तो इसमें और भरवा लें। साथ ही इस दौरान हल्के इंजन ऑयल का उपयोग करना सही रहता है।
बडे काम आते हैं ये फीचर
ठंड के इस मौसम में डीफ्रॉस्टर और क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम कार में बड़े काम आते हैं। डीफ्रॉस्टर खिड़कियों पर बर्फ या कोहरे को जमने से रोकता है, जबकि क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम सवारियों को ठंड से बचाता है। ऐसे में दोनों को चैक करा लें और कोई खराबी है तो ठीक कराना सुनिश्चित करें। इन दिनों में टायर्स में हवा का दबाव तेजी से कम होता है। इसलिए, टायर्स में हवा का दवाब पर्याप्त रखें और आवश्यक होने पर बदलवा दें।