कार के टायर चोरी रोकने में कारगर है यह तरीका, जानिए क्या होगा फायदा
क्या है खबर?
कार में टायर अहम हिस्सा होते हैं, जिन पर यह चलती है। ऐसे में चोरी भी इन्हीं को अपना निशाना बना रहे हैं।
कीमत में महंगे होने के कारण टायर की चोरी गाड़ी मालिक के लिए बड़ा झटका दे जाती है। चोरों के लिए गाड़ी के टायर चुराना बहुत आसान होता है। उन्हें टूल से टायर्स में लगे नट खोलने होते हैं।
हम आपको ऐसा तरीका बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप चोर की मंशा विफल कर सकते हैं।
एंटी-थेफ्ट नट्स
कैसे चाेरी रोकते हैं ये नट्स?
चोरों के पास गाड़ी के टायर्स में लगे नट्स को खोलने के लिए आवश्यक चाबी उपलब्ध होती है। इससे टायर को खोलना बहुत आसान होता है।
चोरी रोकने के लिए आप बाजार में मिलने वाले एंटी-थेफ्ट नट्स का उपयोग कर सकते हैं।
इन नट्स को खोलने के लिए खास चाबी की जरूरत होती है। यह टूल चोर के पास नहीं होगा, जिससे इन्हें खोलना असंभव होगा।
आप सभी टायर्स में इस तरह के एक-एक नट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
व्हील लॉक
कर सकते हैं ये भी उपाय
टायर चोरी रोकने के लिए आप इन नट्स के अलावा व्हील लॉक भी लगा सकते हैं। व्हील लॉक की मेटल प्लेट्स नट-बोल्ट्स को कवर कर लेती हैं, जिससे उन्हें खोलने का मौका नहीं मिल पाता।
आपकी कार लंबे समय तक घर से बाहर खड़ी होती है तो आप यह तरीका आजमा सकते हैं।
इसके अलावा कार के टायर्स को मोड़ कर पार्क करना सही रहता है क्योंकि ऐसी स्थिति में चोरों को नट-बोल्ट को खोलने में दिक्कत आती है।