Page Loader
इंस्टाग्राम की नोटफिकेशन पर रोक लगाना चाहते हैं? बस कर लें ये काम
इंस्टाग्राम पर क्विट मोड नोटिफिकेशन को रोकता है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

इंस्टाग्राम की नोटफिकेशन पर रोक लगाना चाहते हैं? बस कर लें ये काम

Mar 06, 2025
07:42 am

क्या है खबर?

मेटा के लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर रील्स और पोस्ट देखना भले ही अच्छा लगता है, लेकिन फालतू के नोटिफिकेशन और मैसेज यूजर्स को परेशान कर देते हैं। कई बार ये आपके काम में बाधा भी पैदा करते हैं। इससे बचने के लिए प्लेटफॉर्म आपको क्विट मोड फीचर देता है, जिसे उपयोग करने से आपका एक्टिविटी स्टेटस अपडेट हो जाएगी और नोटफिकेशन रोक जाएंगे। आइये जानते हैं एंड्रॉयड डिवाइस में इस फीचर का उपयोग कैसे कर सकते हैं।

तरीका 

इस तरह से मोड करें चालू

इसके लिए अपने स्मार्टफोन में अपडेटेड इंस्टाग्राम ऐप खोलें और प्रोफाइल फोटो पर टैप करें। स्क्रीन में शीर्ष पर दाएं कोने में 3 डॉट पर क्लिक कर 'सेटिंग' विकल्प में जाएं। इसमें आपको 'नोटिफिकेशन' विकल्प दिखेगा, जिसमें 'क्विट मोड' फीचर दिया होता है। इसे ऑन करते ही नोटफिकेशन पर रोक लग जाएगी। इस फीचर को बंद करने के लिए आपको 'क्विट मोड' को ऑफ करना है। इस मोड का इस्तेमाल 12 घंटे तक किया जा सकता है।

शेड्यूल 

मोड को ऐसे कर सकते हैं शेड्यूल 

इंस्टाग्राम क्वाइट मोड को दिनचर्या के हिसाब से शेड्यूल करने की क्षमता भी देता है। इससे आपको काम में किसी तरह का व्यवधान नहीं आएगा। इस मोड को शेड्यूल करने के लिए ऐप की प्रोफाइल पर जाएं और मेनू टैप करने के बाद 'सेटिंग्स' विकल्प पर क्लिक करें। यहां आपको 'नोटिफिकेशन' विकल्प पर जाने के बाद क्विट मोड चुनने के बाद शेड्यूलिंग विकल्पों को देखें। यहां से वह समय तय कर सकते हैं, जब आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं।