प्रदूषण से बचने के लिए बहुत जरूरी है कार का यह पार्ट बदलना
सर्दी में प्रदूषण और कोहरे का प्रकोप शुरू हो जाता है, जिससे सांस लेना मुश्किल होता है। खासकर इन दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में तो हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में पहुंच जाती है। इसका असर कार के अंदर बैठी सवारियों पर भी होता है। अगर आप गाड़ी के अंदर साफ और स्वच्छ हवा चाहते हैं तो इसके एक पार्ट पर ध्यान देना होगा। आइये जानते हैं कार में इस समस्या से बचने का क्या उपाय है।
केबिन एयर फिल्टर खराबी के मिलते हैं ये संकेत
कार के अंदर की हवा को साफ रखने में केबिन एयर फिल्टर की भूमिका होती है। यह हवा में मौजूद धूल और पॉल्यूटेंट्स को रोकता है। अगर आप समय-समय पर फिल्टर पर ध्यान नहीं देते हैं तो यह बेकार हो जाएगा। कार के अंदर बदबू आ रही है या AC ठंडी हवा नहीं दे रहा है तो समझ जाएं कि फिल्टर खराब हो गया है। कार निर्माता 12,000-15,000 किलोमीटर की ड्राइविंग या हर साल इसे बदलने की सलाह देती हैं।
ऐसे बदलें एयर फिल्टर
केबिन एयर फिल्टर को आप बिना मैकेनिक के पास गए खुद से भी बदल सकते हैं। सबसे पहले आपको अपनी कार के ग्लोव बॉक्स को खोलना होगा। केबिन एयर फिल्टर ग्लोव बॉक्स के पीछे लगा होता है, जिसे आप आसानी से निकाल सकते हैं। अब खराब फिल्टर की जगह बाजार से खरीदा गया नया फिल्टर इसकी जगह लगा दें। इससे आपको केबिन में स्वच्छ हवा मिलने के साथ कार का AC भी बेहतर तरीके से काम करेगा।