बाकी मोटरसाइकिलों से क्यों और कैसे अलग होती है बॉबर बाइक? जानें इससे जुड़ी सारी बातें
बॉबर बाइक्स के बारे में तो हम सब ने सुना है। रॉयल एनफील्ड और ट्रायम्फ जैसे लग्जरी ब्रांड में आपको ज्यादातर इस नाम की बाइक देखने को मिलती हैं। पर क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्या है जो एक बॉबर बाइक को अन्य मोटरसाइकिलों से अलग बनाता है? इसलिए आज हम इस बाइक से जुड़ी सारी जानकारी आपको बताने जा रहे हैं, जिससे आप एक असली बॉबर बाइक को देखते ही इसे पहचान सकें।
क्या होती हैं बॉबर बाइक्स?
अगर आपने कभी आधी-अधूरी सी लगने वाली किसी बाइक को देखा है तो समझ जाइए कि ये एक बॉबर बाइक होगी। यह विंटेज कस्टम मोटरसाइकिल की एक शैली है जहां लगभग हर गैर-आवश्यक घटक जैसे फ्रंट फेंडर, मिरर आदि को हटा दिया जाता है। बहुत बार यह रेट्रो-स्टाइल में भी आती है, जिसमें अक्सर छोटे फेंडर, बहुत ही बुनियादी उपकरण और लोअर बॉडी पैनल के साथ केवल राइडर के लिए सीट होती है।
पहली बार कब आई थी बॉबर?
बॉबर मोटरसाइकिलें पहली बार 1920 के दशक में हार्ले डेविडसन की 'जे' सीरीज के साथ पेश की गई थीं। यह मार्केट में कट डाउन ट्रेंड लाई थी, जिसमें बाइक के फ्रेम को काटकर और एक छोटा रियर सेक्शन बनाया गया। 1930 के दशक में हार्ले एंड इंडियन और इंडियन ने 'कट-डाउन' ट्रेंड वाली बाइक्स का उत्पादन शुरू किया और इसी दौरान 'बॉब-जॉब' बाइक का निर्माण हुआ। बॉब-जॉब में फ्रंट फेंडर की जगह बॉब-टेल रियर फेंडर को शामिल किया गया था।
कौन से फीचर्स बॉबर बाइक को बनाते हैं यूनिक?
एक बॉबर बाइक में सामान्य मोटरसाइकिल की तुलना में फ्रंट फेंडर की जगह छोटा 'बॉब्ड' रियर फेंडर दिया गया होता है। इसके अलावा इसमें लाइट्स, मिरर और कुछ मॉडल्स में रियर सस्पेंशन जैसी गैर-बुनियादी चीजें भी नहीं होती है। बाइक में एक छोटा व्हीलबेस और रियर सीट को ट्यूब की तरह बनाने वाला एक संशोधित फ्रेम होता है। आमतौर पर बॉबर में छोटा व्हीलबेस होता है और इसका म्यूट कलर पेंट स्कीम इसे एक खास पहचान देता है।
बॉबर और चॉपर बाइक में क्या अंतर है?
अक्सर बॉबर और चॉपर बाइक्स को एक जैसा समझ लिया जाता है, लेकिन इनमें बहुत अंतर होता है। एक चॉपर बाइक में पूरी तरह से कस्टम फ्रेम या बहुत ज्यादा अपडेट किया गया स्टॉक फ्रेम होता है, जबकि बॉबर बाइक्स हल्के कस्टम वाले लो फ्रेम के साथ आती हैं। इसके अलावा बॉबर्स पहले से मौजूद चेसिस से बनी होती हैं, जबकि चॉपर बाइक का पूरा नया डिजाइन होता है। इस वजह से चॉपर्स बॉबर्स की तुलना में महंगी होती हैं।
किनके लिए सही है बॉबर बाइक्स?
बॉबर बाइक्स एक परफॉर्मेंस बाइक नहीं होती है, इसलिए ये उन लोगों के लिए बिल्कुल सही नहीं जो ऑफ रोड राइडिंग या रेसिंग के दीवाने हैं। बॉबर बाइक उन लोगों के लिए है जो शहर में ही रहकर एक आरामदायक राइडिंग का मजा लेना चाहते हैं। साथ ही यह उनके लुए भी बिल्कुल सही है जो अक्सर सोलो राइडिंग करना पसंद करते हैं, क्योंकि इसमें बैठने की जगह बहुत सीमित होती है।
भारत में बॉबर बाइक्स के कौन से विकल्प हैं मौजूद?
आज भारत में आपको लगभग 14 बॉबर बाइक्स के विकल्प मिलते हैं। इसमें ट्रायम्फ बोनविले बॉबर, बॉबर ब्लैक, TFC, इंडियन स्काउट बॉबर सिक्स्टी, इंडियन स्काउट बॉबर, हार्ले डेविडसन स्ट्रीट बॉब, यामाहा बोल्ट आर-स्पेस और होंडा रिबल 500 AKA CMX500 जैसे कुछ प्रसिद्ध नाम शामिल हैं।
क्या होती है बॉबर बाइक की कीमत?
भारत में जावा की पेराक बॉबर बाइक की रेंज महज 1.95 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। यह हाई रेंज में 15 लाख तक जाती है। इस रेंज में ट्रायम्फ ने अपनी लटेस्ट 2021 बोनविले बॉबर बाइक की अपडेटेड मॉडल को लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 11.75 लाख रुपये है, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 12.05 लाख तक जाती है। वहीं, रॉयल एनफील्ड 2022 में अपनी क्लासिक 350 बॉबर बाइक को लॉन्च करने वाली है।