क्या आपने 26 पहियों वाली कार के बारे में सुना है? जानिए इससे जुड़ी दिलचस्प बातें
क्या है खबर?
क्या आपने कभी ऐसी कार के बारे में सुना है जिसमें स्विमिंग पूल, हेलिपैड और गोल्फ कोर्स हो? नहीं ना, तो हम आपको बताते हैं।
1986 में लेमोजिन ने दुनिया की सबसे लंबी कार होने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। कार की लंबाई 100 फीट थी और यह ट्रेन के रेक जैसी दिखती थी।
रिकॉर्ड लंबाई वाली यह कार लिमोसिन अमेरिकन ड्रीम के नाम से प्रसिद्ध थी और इसे लेमोजिन के नाम से भी जाना जाता था।
सुविधाएं
कार में थी कई सुविधाएं
अमेरिकन ड्रीम के बारे में सबसे आश्चर्यजनक बात यह थी कि इसमें कई धांसू फीचर्स दिए गए थे।
इसमें एक हेलीपैड, एक मिनी गोल्फ कोर्स, जकूज़ी, बाथटब, कई TV, फ्रिज और टेलीफोन और एक स्विमिंग पूल जैसी सुविधाएं दी गयी थी।
जाहिर सी बात है कि यह कार आज की महंगी लग्जरी कारों से काफी आगे थी और इसके अंदर लगभग 70 लोग आराम से बैठ के सफर के मजे ले सकते थे।
डिजाइन
किसने डिजाइन की थी यह कार?
मजेदार बात यह है कि अमेरिकन ड्रीम को किसी कार निर्माता ने नहीं बल्कि जे ओहरबर्ग ने डिजाइन किया था, जो हॉलीवुड फिल्मों के जाने-माने वाहन डिजाइनर थे।
ओहबर्ग कारों के शौकीन थे और उन्होंने खुद कई बेहतरीन कारों के डिजाइन को तैयार किया था और उन्होंने ही 1980 में अमेरिकन ड्रीम कार को डिजाइन किया था।
इसे इस तरह डिजाइन किया गया था कि यह शानदार लुक के साथ-साथ सड़कों पर भी बेहतर प्रदर्शन कर सके।
जानकारी
12 साल में बनी थी यह कार
अमेरिकन ड्रीम को मूल रूप से 1976 के कैडिलैक एल्डोरैडो लिमोसिन के आधार पर बनाया गया था। कार को बनने और सड़कों पर उतरने में करीब 12 साल लगे।
यह कार 26 पहियों पर चलती थी और इसे दोनों तरफ से चलाया जा सकता था। इसका बोनट हेलीपैड का काम करता था।
इस विशाल लिमोजिन में कई V8 इंजन लगाए गए थे और इतनी लंबी होने के बावजूद भी यह आराम से मुड़ सकती थी।
क्या आप जानते हैं?
किराये पर भी मिलती थी यह कार
कार मूल रूप से फिल्मों में इस्तेमाल करने के लिए बनाई गई थी। इस लिमोसिन को अलग-अलग आयोजनों में प्रदर्शित किया जाता था और इसे अमीर लोगों को किराए पर दिया जाता था। उस समय इसका किराया 14,000 रुपये प्रति घंटा था।
जानकारी
अब कहां है यह कार?
लिमोजिन उस समय लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय हो चुकी थी, लेकिन धीरे-धीरे इसका रखरखाव महंगा होता चला गया।
इसके अलावा फिल्मों में भी इतनी लंबी कारों की मांग में कमी आने लगी।
समय के साथ कार में जंग लग गया और इसके कई हिस्से नष्ट हो गए। हालांकि, हाल ही में एक कार संग्रहालय ने इसे खरीदा है और अब उन्होंने कार को पुराने जैसा बनाने के लिए काम करना शुरू कर दिया है।