ट्रायम्फ बोनविले बॉबर का नया वर्जन भारत में लॉन्च, जानिये फीचर्स और कीमत
ट्रायम्फ ने अपनी लटेस्ट 2021 बोनविले बॉबर बाइक की अपडेटेड मॉडल को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी के मुताबिक, बोनविले बॉबर के नए मॉडल में कई तरह के बड़े बदलाव किये गये हैं, जिसमे इंजन और इसकी तकनीक को बेहतर बनाया गया है। जानकारी के लिए इससे पहले बॉबर का BS4 मॉडल भारतीय ग्राहकों द्वारा काफी पसंद की किया गया था और अब कंपनी ने उसमें और सुधार किए हैं।
ऑप्शनल हाई बार सेट-अप और एडजस्टेबल सीटिंग फीचर के साथ
2021 ट्रायम्फ बोनेविले बॉबर में LED लाइटिंग सिस्टम, ब्लैक बार एंड मिरर, मिनिमल फेंडर, चौड़े फ्लैट हैंडलबार, स्कल्प्टेड टॉप योक, साइड माउंटेड इग्निशन बैरल, रबर गैटर और ड्रम ब्रेक इंस्पायर्ड रियर हब शामिल किये गये हैं। बाइक निर्माता ने बाइक के साथ कई प्रकार की आधुनिक फीचर्स की पेशकश की है, जिसमें इसके साथ लगे ऑप्शनल हाई बार सेट-अप, लगेज और एडजस्टेबल सीटिंग फीचर इसे और अधिक खास बनाते है।
तीन कलर ऑप्शन में है मौजूद
नई बॉबर में तीन कलर ऑप्शन दिए गये है। जिसमें क्लासिक जेट ब्लैक, कॉर्डोवन रेड और मैट आयरनस्टोन के साथ मैट स्ट्रोम ग्रेका ऑप्शन दिया गया है। वहीं, कंपनी ने अपनी प्रीमियम बाइक बोनविले T120 का अपडेट वर्जन भी पेश कर दिया है।
नया ब्लैक-आउट लुक है स्टाइलिश
बोनविले बॉबर के नए अपडेटेड मॉडल में एक बिल्कुल नया ब्लैक-आउट लुक दिया गया है जो इसे पहले से ज्यादा आकर्षक और स्टाइलिश बनाता है। अपडेटेड मॉडल के सस्पेंशन सेटअप में 47mm फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक यूनिट शामिल है, जो बाइक की परफॉर्मेंस में सुधार करते हैं। साथ ही इसमे लगे फुट पेग पोजीशन सहित 77 ट्रायम्फ एक्सेसरीज भी दिए गये है जो राइडर को एक आरामदायक सवारी देते हैं।
1200cc का हाई-टॉर्क ब्रिटिश ट्विन इंजन
नई बॉबर में 1200cc का हाई-टॉर्क ब्रिटिश ट्विन इंजन लगा है जो 77 bhp की पावर और 106 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 270 डिग्री फायरिंग गैप लगे होने कि वजह से इसमे 5,500rpm पर इसे शानदार लिफ्ट मिलती है। वहीं इस बाइक में कंपनी ने 12 लीटर कैपिसिटी का टैंक भी दिया है जो पहले के मुकाबले 33 प्रतिशत ज्यादा बड़ा है। एवन कोबरा टायर के साथ इसके फ्रंट व्हील में 16 इंच का डिस्क ब्रेक लगा है।
क्या है कीमत?
कंपनी ने अपडेटेड बोनविले बॉबर को 11.75 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर भारतीय बाजार में उतारा है। इसकी सबसे किफायती क्लासिक जेट ब्लैक वेरिएंट की कीमत 11.75 लाख रुपये रखी गई है। वहीं कॉर्डोवन रेड और मैट स्ट्रोम ग्रे की कीमत 11.88 लाख रुपये और मैट आयरनस्टोन कलर मॉडल की कीमत 12.05 लाख रुपये है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं जो भारतीय बाजारों मे उपलब्ध है।