Page Loader
रॉयल एनफील्ड ने एक बार फिर बढ़ाये बुलेट 350 के दाम, जानिये नई कीमतें

रॉयल एनफील्ड ने एक बार फिर बढ़ाये बुलेट 350 के दाम, जानिये नई कीमतें

Feb 28, 2021
11:25 am

क्या है खबर?

साल के शुरुआती दो महीनों में ही दोपहिया कंपनी रॉयल एनफील्ड ने दूसरी बार बुलेट 350 के दाम बढ़ा दिए हैं। इससे पहले कंपनी ने जनवरी में इसकी कीमत में इजाफा किया था। जब इसे BS6 कंप्लायंट इंजन के साथ उतारा था तब इसकी शुरुआती कीमत 1.20 लाख रुपये थी। उसके बाद दाम बढ़ने के बाद इसकी शुरुआती कीमत 1.27 लाख रुपये हो गई थी। अब इसके दाम फिर बढ़ गए हैं।

कीमत

कीमतों में हुआ कितना इजाफा?

इस बार कंपनी ने इसकी कीमत में वेरिएंट्स के अनुसार 3,100 रुपये से लेकर 3,500 रुपये तक का इजाफा किया है। सिल्वर और ओनेक्स ब्लैक कलर ऑप्शन वाले BS6 कंप्लायंट रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की कीमत अब दाम बढ़ने के बाद 1.30 लाख रुपये और ब्लैक और फॉरेस्ट ग्रीन शेड्स वाले वेरिएंट की कीमत 1.36 लाख रुपये हो गई है। वहीं, अब इलेक्ट्रिक स्टार्ट वेरिएंट भारतीय बाजार में 1.46 लाख रुपये में उपलब्ध है।

डिजाइन

कैसा है डिजाइन?

अगर बाइक के डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को सिंगल डाउनग्रेड फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें टियरड्रॉप के आकार का फ्यूल टैंक, फ्लैट टाइप सीट, गोल हेडलाइट के साथ-साथ मिरर और एक लंबा क्रोम वाला एग्जॉस्ट लगा है। बाइक में एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हैलोजन हेडलैंप, बल्ब टेललाइट और वायर स्पोक व्हील्स दिए गए हैं। इसका वजन 186 किलोग्राम है और इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 13.5 लीटर है।

इंजन

बाइक में दिया गया दमदार इंजन

इसकी व्हीलबेस 1,395mm और ग्राउंट क्लीरेंस 135mm है। वहीं, इस बाइक में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 346cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 5,200rpm पर 19.1bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 4,000rpm पर 28Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन पांच स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। जानकारी के मुताबिक यह बाइक 37 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

सेफ्टी फीचर्स

सुरक्षा के लिए दिए गए कई फीचर्स

कंपनी ने राइडर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 में सड़कों पर बेहतर हैंडलिंग के लिए आगे वाले पहिये पर 280mm के डिस्क ब्रेक और पीछे वाले पहिये पर 155mm के ड्रम ब्रेक के साथ-साथ सिंगल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है। इसके अलावा इसमें सामने की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ पांच स्टेप एडजस्टेबल प्रीलोड के साथ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर लगाए गए हैं।