भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई हीरो एक्सपल्स 200 4V, जानिए फीचर्स
क्या है खबर?
हीरो मोटोकॉर्प जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी एक्सपल्स 200 बाइक का एक नया वेरिएंट को लॉन्च कर सकती है।
कंपनी इस बाइक को एक्सपल्स 200 4V के नाम से लॉन्च कर सकती है।
हाल ही में इस बाइक को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे बाइक के मुख्य डिजाइन का पता चलता है।
हीरो की एक्सपल्स 200 4V को 4-वाल्व सिस्टम और एक नई पेंट स्कीम के साथ पेश किया जायेगा।
डिजाइन
कैसा होगा बाइक का डिजाइन?
बाइक के डिजाइन की बात करें तो हीरो एक्सपल्स 200 4V में अपडेटेड पेंट जॉब, "4-वाल्व" स्टिकर के साथ डिजाइन किया गया फ्यूल टैंक, सिंगल-पीस सीट, पिलर ग्रैब रेल और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम दिए गए हैं।
बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल, LED हेडलाइट और एक LED टेललाइट भी उपलब्ध होगा।
मोटरसाइकिल में आगे की तरफ 21 इंच और पीछे की तरफ 18 इंच के रियर स्पोक व्हील मिलेंगे जो स्मूथ राइडिंग प्रदान करेंगे।
इंजन
मिलेगा 199cc का इंजन
हीरो एक्सपल्स 200 4V में वही 199.6cc इंजन उपलब्ध होगा जो मौजूदा मॉडल में दिया गया है।
यह इंजन 17.8hp की पावर और 16.45Nm का पीक टार्क जेनरेट करता है।
ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि X-पल्स के 4V वर्जन पर बेहतर आउटपुट मिलने की उम्मीद है।
कंपनी की मानें तो यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 40 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
फीचर्स
ये फीचर्स बनाते हैं बाइक को खास
बाइक के फीचर्स की बात करें तो यह एक ऑफ-रोडिंग और लॉन्ग टूरिंग बाइक है।
राइडर की सुरक्षा और सड़कों पर बेहतर हैंडलिंग के लिए, हीरो एक्सपल्स 200 4V में सिंगल-चैनल ABS के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक होने की संभावना है।
आपको बता दें कि सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए बाइक में आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।
जानकारी
क्या है इसकी कीमत?
भारत में इस बाइक की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। यह बाइक मौजूदा मॉडल से 5,000-8,000 रुपये प्रीमियम हो सकती है, जिसकी कीमत 1.2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।